लखनवी कुर्ते में सारा अली खान का ये का ये एयरपोर्ट लुक, लोगों को बना रहा है दीवाना
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हैदराबाद से फिल्म सिंबा की शूटिंग कर वापस मुंबई लौट आई हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सारा ट्रैडिशनल अंदाज में नजर आईं. उन्होंने लाइट स्काई ब्लू कलर का सूट पहना था.
लखनवी कुर्ती और व्हाइट चूड़ीदार के साथ ब्लू दुपट्टे में सारा बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सारा को अक्सर ट्रैडिशनल में खासकर सलवार सूट में देखा जाता है. नवाब सैफ अली खान की बेटी जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न में दिखती हैं उतनी ही खूबसूरत वे एथनिक वियर में लगती हैं.
हाल ही में अमृता सिंह बेटी के साथ हैदराबाद के चारमीनार में स्ट्रीट शॉपिंग करती दिखी थीं. मार्केट में शॉपिंग करते हुए दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
वीडियो: डांस करते-करते जैकलीन ने सलमान खान को ऐसी जगह मारा घुसा की दर्द से…
सिंबा में सारा के साथ रणवीर सिंह हैं. इसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 28 दिसंबर को रिलीज होगी.
बता दें, सारा फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा उनकी दूसरी फिल्म है. सिंबा धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.