धोनी के बल्ले की कीमत होती है इतनी, की आम आदमी पूरी जिन्दी आराम से जी लेगा

2011 वर्ल्डकप के फाइनल में धोनी द्वारा अंतिम गेंद पर लगाया छक्का आज भी लोगो के जहन में वर्ल्ड कप की यादे ताज़ा कर देता है। धोनी ने उस सिक्स को लगाकर भारत को 28 साल बाद एक बार फिर से वनडे का बादशाह बनाया था। लेकिन क्या आपको पता हैं कि धोनी ने जिस बैट से वो सिक्स लगाया था वो बल्ला कितने रुपए में नीलाम हुआ।

धोनी का ये बल्ला एक कंपनी ने 161295 डॉलर की भारी कीमत देकर ख़रीदा। अगर हम इस कीमत को भारतीय मुद्रा में देखे तो इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख से भी ज्यादा होगी। बल्ले को खरीदने वाली कंपनी भारत की ही हैं। उस कंपनी का नाम हैं आर के ग्लोबल शेयर एंड सिक्यूरिटी लिमिटेड।

इस बड़ी अभिनेत्री के साथ सम्बध थे युवराज सिंह, लेकिन माँ ने कर दी थी…

अब ये बल्ला दुनिया के सबसे महंगे बल्लों में शुमार हो गया, और इसकी कीमत के कारण ये गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल हैं। मतलब की पूरी दुनिया में इससे ज्यादा महंगा बल्ला और कही नहीं हैं। और यह बल्ला दुनिया का सबसे महंगा बल्ला बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button