सोनम कपूर के बाद अब कैटरीना करने जा रही हैं शादी, ये हैं दुल्हे का नाम

बॉलीवुड में फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं ‘ काफी बड़ी फिल्म साबित हुई हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कमाई की हैं ।इस फिल्म के सफलता के बाद एक बार फिर से कटरीना चर्चा में आगयी हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की कटरीना को बॉलीवुड में लाने वाले भी सलमान खान ही थे और आज के समय में उन्हें बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में गिना जाता हैं
जैसा की आप सभी जानते है, कि 8 अप्रैल को अनिल कपूर की लाडली बेटी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं! सोनम कपूर की शादी उन्हीं के प्रेमी आनंद अहूजा के साथ हो गई है! जहां सोनम कपूर लाल रंग के लंहरे में कहर ढ़ा रही थी! वहीं आनंद भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं लग रहे थे! इस शादी से इन दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश हैं ।

सोनम की शादी में ऋषि कपूर की बहस के कारण सलमान को आया गुस्सा, फिर जो हुआ वो अब पता चला


आप की जानकारी के लिए बता दे की कटरीना के करियर को ऊपर लेजाने में सलमान खान का काफी बड़ा हाथ रहा हैं ।खबरों की माने तो बताया जाता हैं की बॉलीवुड में कटरीना की एंट्री सलमान खान ने ही करवाई थी और उनकी सबसे पहली हिट फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया ‘ भी सलमान की वजह से ही हिट हुई थी
इस फिल्म के डाइरेक्टर डेविड धवन थे और इस के अलावा कट्रीन ने ‘नमस्ते लन्दन ‘, पार्टनर, वेलकम और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी काफी बड़ी बड़ी फिल्मो में अपनी खुस्बूरति के जलवे बिखेरे हैं ।इसके बाद कटरीना में अपनी करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया और कभी पीछे न मुड़ने की थानली थी और इसी वजह अब कटरीना का बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस में आया करता हैं ।