प्रोफेसर ने छोटी ड्रेस के लिए टोका, तो छात्रा ने सबके सामने उतारे पूरे कपड़े

भारतीय कॉलेजों में हमेशा छात्राओं के कपड़ों पर विवाद होते रहते हैं. ऐसे में अमेरिका की एक यूनिवर्स‍िटी की एक छात्रा कई लोगों के लिए मिसाल बन गई है.

न्‍यूयॉर्क के कार्नेल यूनिवर्स‍िटी की छात्रा लेटिटिया चाय एक ट्रायल प्रेजेंटेशन दे रही थी, तब उसकी प्रफेसर रेबेका मेग्‍गोर ने उन्‍हें उनकी छोटी स्‍कर्ट के लिए टोका था.

लड़की जीतो लॉटरी: इस लॉटरी को जीतने पर ईनाम में मिलती है कुंवारी लड़की

डेली मेल की खबर के अनुसार, लेटिटिया चाय को यह बात बुरी लग गई और उन्‍होंने इसका विरोध करने की ठान ली.

इसके बाद चाय जब शन‍िवार को फाइनल प्रेजेंटेशन देने आईवी लीग कॉलेज (Ivy League school) आई तो उन्‍होंने ऐसा विरोध किया कि आज वे पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गई हैं. उनका यह विरोध काफी वायरल हो रहा है. एक एक कर अपने सारे कपड़े उतार द‍िए और सिर्फ अंडरवियर में प्रेजेंटेशन देने के लिए खड़ी हो गईं.

इस विरोध के बाद चाय के कुछ सहपाठियों ने तो चाय का साथ द‍िया, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार प्रोफेसर सिर्फ प्रेजेंटेशन के दौरान प्रफेशनल रहने के लिए कह रही थी. वहीं प्रोफेसर ने भी अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगाती हैं और उन्‍हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं.

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button