अंबानी से कम नहीं है परेश रावल की संपत्ति, इनकी पत्नी रह चुकी है…

पहले थिएटर आर्टिस्ट से एक्टर और फिर एक उम्दा अभिनेता से नेता बने परेश रावल अब बीजेपी की ओर से गुजरात चुनाव प्रचार में जनता को लुभाने के लिए पूरे जोश में नजर आ रहे है. गुजरात में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को जमकर न केवल लताड़ा बल्कि ये तक कह डाला कि “अगर दम है तो नरेंद्र मोदी की तरह नवरात्र के व्रत रखकर दिखाओ.” जानकारी के लिए बता दें कि परेश अहमदाबाद ईस्ट से बीजेपी सांसद हैं.

अंबानी से कम नहीं है परेश रावल की संपत्ति, इनकी पत्नी रह चुकी है...

80 करोड़ का मालिक हैं ये अभिनेता 

-आज हम आपको परेश के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे पहलू बताएंगे जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे.

-परेश रावल ने बीजेपी के टिकट से साल 2014 के आम चुनावों में अपनी जीत दर्ज कराई थी.

-चुनावों में सबमिट किए गये एक एफिडेविट में उन्होंने खुद बताया कि वो करीब 80 करोड़ के मालिक हैं.

एक बार फिर साथ नजर आएगी भोजपुरी सिनेमा की ये सुपरहिट जोड़ी

पत्नी जीत चुकी है मिस इंडिया का खिताब

-इसी के साथ बता दें कि उनकी पत्नी स्वरूप रावल अपनी खूबसूरती से न केवल बड़ी बड़ी हिरोइनों को टक्कर देती है बल्कि घर चलाने में अपने पति की मदद भी करती है.

अंबानी से कम नहीं है परेश रावल की संपत्ति, इनकी पत्नी रह चुकी है...

-शायद ही कोई जनता हो कि स्वरूप रावल प्लेटाइम क्रिएशन नाम की एक बड़ी कंपनी की मालिक हैं.

-जानकारी के लिए बता दें कि परेश रावल की वाइफ स्वरूप पूर्व फेमिना मिस इंडिया का टाइटल भी साल 1979 में अपने नाम करा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button