सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी दहेज को बताया अभिशाप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश में तूफानी दौरे पर हैं। प्रतापगढ़ के बाद सुलतानपुर में आज कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह आज मीरजापुर पहुंचे।
मीरजापुर के पुतलीघर में सामूहिक विवाह के आयोजन में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन की योजनाओं बिना भेदभाव के लोगों तक पहुंचे। जब मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ यह मूर्त रूप है। अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को दूर किया है। सामूहिक विवाह का आयोजन बेहतर कदम है।मोटापा कम कराने के लिए पति ने नहीं दिया खाना, पत्नी ने की सुसाइड
गोरखपुर व कानपुर में भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। 501 जोड़े वर-वधू को बधाई देते हुए कहा कि दहेज के बिना शादी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। दहेज समाज के लिए अभिशाप है। मां विन्यवासिनी से प्रार्थना है कि समाज की रूढ़ियों को तोड़ने में सहायक हों। इससे पूर्व प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद माैर्य ने कहा कि श्रम विभाग ने गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करी है।