PG दिलाने के बहाने नेवी अफसर करता था अश्लील बातें

राजधानी दिल्ली में एक नेवी अफसर द्वारा फोन पर लड़कियों से अश्लील व्यवहार करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी अब तक 5 लड़कियों के साथ ऐसी अश्लील हरकतें कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सूरज डे के रूप में की है. साऊथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को PG दिलाने के बहाने दूसरी लड़कियों से उनके नंबर लेता, फिर फोन कर उनसे अश्लील बातें करता था.
नेवी अफसर की हरकत तब सामने आई जब 17 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने आरोपी नेवी अफसर की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी नेवी अफसर से उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले अमर कॉलोनी मार्केट में हुई थी.
आरोपी अपनी गर्लफ्रैंड के लिए PG की तलाश कर रहा था और किसी लड़की की मदद चाहता था. आरोपी की मदद की गरज से पीड़ित छात्रा ने उसे अपना नंबर दे दिया. पीड़ित छात्रा ने बताया कुछ दिन तक तो आरोपी नेवी अफसर उससे नॉर्मल तरीके से बात करता रहा.
लेकिन इसके बाद उसने फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. वह फोन पर पीड़ित छात्रा से अश्लील बातें करता और अश्लील मैसेज भी भेजता. बचने के लिए पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसने दूसरे नंबर से वही हरकत की.
कलयुगी बेटे ने प्रेशर कूकर से फोड़ा बूढ़ी मां का सिर
पीड़ित छात्रा ने जब उससे ऐसा करने से मना किया तो उल्टे वह धमकी देने लगा. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपी नेवी अफसर से परेशान कई और छात्राएं सामने आ गईं.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी नेवी अफसर को 19 अप्रैल को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में नेवी अफसर पर आरोपी सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया सूरज डे के खिलाफ लड़कियों से फोन पर छेड़खानी करने, अश्लील मैसेज भेजने, धमकी देने और लड़कियों का पीछा करने का केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 3 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन की जांच में भी आरोप सही पाए गए हैं. बता दें कि आरोपी हांगकांग की एक मल्टी नेशनल कंपनी मर्चेंट नेवी अफसर है.