यूपी विधान परिषद चुनाव : कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 रिक्त सीटों के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच में मंगलवार को सभी 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं। इसलिए अब सभी का निर्वाचन होना तय है।
उच्च सदन के लिए जिन 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, उनमें भाजपा के दस और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) का एक उम्मीदवार शामिल है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशियों में अशोक कटारिया, अशोक धवन, ठाकुर जयवीर सिंह, बुक्कल नवाब,डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, मोहसिन रजा, यशवन्त सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्या सागर सोनकर और डॉ. सरोजनी अग्रवाल हैं।
जबकि अपना दल (एस) से आशीष कुमार सिंह, सपा से नरेश चन्द्र उत्तम और बसपा से भीमराव अम्बेडकर हैं। नामांकन वापस लेने की अन्तिम तारीख 19 अप्रैल है। बताया जा रहा है कि उसी दिन तीन बजे सभी निर्विरोध विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा।