CWG: भारत ने आज अभी तक जीते 7 गोल्ड, कुल मिलकर 24 गोल्ड हुए

टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने गोल्ड मेडल हासिल किया. फाइनल में उन्होंने सिंगापुर की मैंगयु यु को एकतरफ मुकाबले में 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से हराया. इसके साथ ही मनिका ने भारत को 24वां गोल्ड मेडल दिलाया. आज का यह 7वां गोल्ड मेडल है.
विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में उन्होंने कनाडा की जेसिका मैकडोनल्ड को 13-3 से धूल चटाई. इसके साथ ही उन्होंने भारत को 23वां गोल्ड मेडल दिलाया. कुश्ती में यह कुल पांचवां गोल्ड मेडल है. उधर, पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 86 किलोग्राम भारवर्ग में सोमवीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने कांस्य पदक के मैच में कनाडा के एलेक्जेंडर मूरे को 7-3 से मात दी.
विनेश फोगाट
गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) में भारत को सुनहरी सफलता मिली. नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए, जिन्होंने फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर का थ्रो फेंका.
CWG: गोल्ड के लिए अब होगी बड़ी जंग, फाइनल में भिड़ेंगी सिंधु-साइना
इससे पहले भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके. सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10- 4 से हराया था.
उधर, पहलवान साक्षी मलिक को फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टेलर फोर्ड को 6-5 से हराया.
भारत के खाते में अब तक कुल 55 मेडल आ चुके हैं. वह 24 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.