अफरीदी के ट्वीट पर गरजे ‘गब्बर’, दिया ये जवाब

जम्मु कश्मिर को लेकर शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर भारत के कई क्रिकेटरों अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन ने भी अफरीदी तो करारा जवाब दिया है.

अफरीदी के ट्वीट पर शिखर धवन ने लिखा, ‘पहले खुद के देश की हालत सुधरो. अपनी सोच अपने पास रखो. अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही है और आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है. ज्यादा दिमाग मत लगाओ शाहिद अफरीदी.’

आपको बता दें कि बीते रविवार को भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इसके बाद अफरीदी ने कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद का बचाव करते हुए लिखा कि भारत कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है.

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है. यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है. हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? और वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे’

कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत ने जीता पहला गोल्ड , मीराबाई चानू बनीं ‘गोल्डन क्वीन’

इस पर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उन्हें करारा जबाव दिया था. अफरीदी के ट्वीट पर गंभीर ने कहा, अफरीदी के इस ट्वीट पर कुछ भी नहीं कहना. अफरीदी सिर्फ UN से मांग कर रहे हैं जिसका मतलब अंडर 19 हुआ

हालांकि अपने भारत विरोधी ट्वीट पर अफरीदी ने बाद अपनी सफाई पेश कर एक और ट्वीट किया था. अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, , ‘हम सबका सम्मान करते हैं. यह तस्वीर एक स्पोर्ट्समैन का उदाहरण है. लेकिन जब बात मानव आधिकार की आती है यह मासूम कश्मीरियों पर भी लागू होनी चाहिए है.’

 

 
 
 
Back to top button