आमिर खान ने सूखे से लड़ने के लिए बड़ी कही ये बड़ी बात…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मंगलवार शाम को फेसबुक पर लाइव आकर पानी के लिए बड़ी बात कही. आमिर खान पानी से जूझ रहे महाराष्ट्र और देश के लिए बड़ा सन्देश दे गए साथ ही उन्होंने अपनी इस मुहीम के लिए लोगों को जागरूक भी किया. आमिर पानी बचाने के लिए इस समय एक मुहीम छेड़े हुए है.
आमिर ने बताया कि हम ने जब यह मुहीम शुरू की थी इसमें पहले साल हमसे 116 गाँव के लोग जुड़े थे, दूसरे साल 1000 से ज्यादा गाँव जुड़े वहीं तीसरे साल 4000 हजार से ज्यादा गाँव हमसे जुड़े. अब तक हम पानी बचाने के लिए 20000 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दे चुके है.
रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ ने चौथे दिन की जबर्दस्त कमाई
आमिर खान ने यह बातें फेसबुक पर लाइव आ कर कही, आमिर इस मौके पर महाराष्ट्र के कटगुण गाँव में थे, बता दें कटगुण महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्मस्थली है. आमिर से कई लोगों ने काफी प्रश्न पूछे. आमिर खान श्रम दान का को लेकर सभी गांवों में एक प्रतियोगिता भी करवा रहे है. आमिर खान का मानना है कि इससे लोगों को पानी की बड़ी समस्या से निजात भी मिलेगा साथ ही सूखे जैसी बड़ी समस्या से हम मिलकर लड़ सकेंगे.