सेक्सी क्रिमिनल : आप भी मरना चाहेंगे इनके हाथ

क्रिमिनल,नाम सुनते ही हम एक अपराधी को खतरनाक चेहरे के साथ इमेजिन करते हैं। लेकिन नहीं ,हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी ही हॉट और सेक्सी क्रिमिनल से जिन्हें देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे की ये क्रिमिनल है। हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल स्‍टेफनी बेयूदोइन की। इनकी पिक इन्टरनेट पर बहुत तेज़ी से वायरल होर रही हैं।

सेक्सी क्रिमिनल : आप भी मरना चाहेंगे इनके हाथ

स्‍टेफनी बेयूदोइन– इन्हें 39 घरों में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 21 वर्ष की क्रिमिनल मास्‍टरमाइंड इस हसीना के चर्चे तब सुनने में आए जब लोग इसके हुस्न के चर्चे करने लगे। इनकी तस्वीरों के इतने चर्चे हुए कि इन्हें मॉडलिंग के लिए भी ऑफर मिलने लगे।

इस सेक्सी क्रिमिनल का फेसबुक पर कुछ और ही नाम

फेसबुक पर सेक्‍सी पिक्‍स डालने की वजह से इसे “the world’s hottest thief” कह कर पुकारा जाता है।

सेक्सी क्रिमिनल : आप भी मरना चाहेंगे इनके हाथ

ये नर्सिंग की छात्रा रही भी रह चुकी हैं।

यह क्रिमिनल मंडे से फ्राइडे तक मॉडलिंग करती है और वीकेंड्स में सलाखों के पीछे रहती है।

पुलिस ने इन्हें फेसबुक बंद करने को कहा था लेकिन तब तक फोटो वायरल होचुकी थी।

इनके ऊपर 114 क्राइम्‍स करने का चार्ज और illegal guns रखने का आरोप भी।

तस्‍वीर में साफ नजर आ रहा है कि वह शूटिंग करने जा रही हैं।

दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अपने खली टाइम में बाइक चलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button