राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर मॉरीशस रवाना

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद मेडागास्‍कर और मॉरीशस के पांच दिवसीय दौरे पर आज रवाना हो गए। मॉरीशस की आजादी के 50वां साल पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में राष्‍ट्रपति कोविंद बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल होंगे। वह अपने दौरे के लिए दिल्‍ली स्थित पालम एयरपोर्ट से रवाना हुए।

राष्‍ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, हुकुम देव नारायण यादव, आर राधाकृष्‍ण, विजय सत्‍यनाथ, भरत लाल, रुचि घनश्‍याम, जयदीप मजूमदार और मनोज यादव भी सफर कर रहे हैं।

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्यसभा के लिए बीजेपी ने तीन और नाम फाइनल किए!

इस बीच आपको बता दें कि मॉरीशस की राष्‍ट्रपति अमीना गुरीब फकीम इस्‍तीफा देने वाली हैं। इस संबंध में देश के पीएम प्रविंद जुगनॉथ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति अमीना शॉपिंग विवाद के चलते जल्द ही इस्तीफा देंगी।

पीएम के अनुसार 12 मार्च को देश की 50 वर्षगांठ के समारोह के बाद राष्ट्रपति इस्तीफा दे देंगी। उन्‍होंने कहा, ‘गणराज्य की राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि वह पद से इस्तीफा दे देंगी और हम उनके पद से हटने की तारीख पर राजी हो गए।’

Back to top button