अभी-अभी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ये है श्रीदेवी की मौत का असली सच, सारे दावे निकले झूठे

श्रीदेवी की मौत से पूरा देश और बॉलीवुड गमगीन हैं। कुछ ही देर पहले डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। इससे पहले दी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत डूबने से हुई है।

बता दें कि इन सब के बीच श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने दुबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था। चार अधिकारियों की एक टीम ने बोनी का ऑडियो और वीडियो बयान रिकॉर्ड किया है। यह बयान करीब साढ़े तीन घंटे तक चला। इसके अलावा दुबई पुलिस ने तीन और लोगों का भी स्टेटमेंट दर्ज किया है।
गल्फ न्यूज के एक्सपर्ट की बातचीत…
ये वही लोग हैं जो बोनी के साथ श्रीदेवी को अस्पताल लेकर आए थे। इनके इलावा ‘रशीद अस्पताल’ के दो डॉक्टरों और पांच और कर्मचारियों का भी ब्यान दर्ज किए गए हैं। होटल कर्मचारियों के मुताबिक, अस्पताल ले जाने से पहले ही श्रीदेवी की सांसें रुक चुकी थीं।
डॉक्टरों ने जैसे ही यह बताया कि अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं रही, बोनी कपूर जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। पहले उनका ब्लड प्रेशर जांचा गया और एक इंजेक्शन के साथ कुछ गोलियां दी गईं। इसके बाद बोनी ने परिजनों को यह दुखद खबर दी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब श्रीदेवी को बाथटब से बाहर निकाला गया तो उनके नाक से गाढ़ा खून निकल रहा था। चेहरा भी नीला पड़ गया था। बोनी ने डॉक्टरों को ये भी बताया कि पिछले दो दिनों से श्रीदेवी की तबीयत खराब थी। उन्होंने कुछ दवाएं भी ली थीं। इसके इलावा वो अपनी पुरानी सर्जरी से जुड़ी कुछ दवाएं भी ले रहीं थी।