हार्ट अटैक आने के 1 महीने पहले से ही बॉडी में आने लगते हैं ये 5 बदलाव, इग्नोर न करें

हार्ट से जुड़ी बीमारियां बड़ी होती हैं , हार्ट अटैक जानलेवा भी हो सकता है, एक बार हार्ट अटैक आ जाने से बॉडी कमजोर हो जाती है और फिर से अटैक आने के चांसेस बढ़ जाते हैं. हार्ट अटैक अचानक से आ जाता है और हम नहीं सभंल पाते, लेकिन हार्ट अटैक अचानक से नहीं आता, ये ऐसा लगता है लेकिन हार्ट अटैक आने के कारण, बॉडी में धीरे-धीरे बनने शुरू हो चुके होते हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें बॉडी में बदलती हैं जो हमें हार्ट अटैक की तरफ ले जाती हैं और उस लिमिट तक पहुंच जाने पर हार्ट अटैक आ जाता है.
जानिए भूख बढ़ाने का आसान टिप्स, करें अजवाइन का इस्तेमाल
इसके आने के कभी कभी अलग कारण भी होते हैं जैसे ज्यादा खुशी ज्यादा दुख, इसी तरह का कोई इमोशन जो अचानक से बहुत ज्यादा मात्रा में आ जाए तो नुकसान कर जाता है. लेकिन अगर हेल्थ खराब होने की वजह से दिल कमजोर हुआ हो तो ये बॉडी में साफ-साफ बदलाव होने लगते हैं. अगर आपको पता चल जाए कि हार्ट अटैक आ सकता है तो आप इसका ध्यान रख सकते हैं. यहां बता रहे हैं ऐसे ही कुछ संकेत जो हमारी बॉडी एक महीने पहले से देने लगती है अगर हार्ट अटैक आने वाला हो