धोनी ने मैदान पर किया सरेआम इतना घटिया और आज छोटा काम कि फैन्स बोल ने भी बोला अब…

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. धोनी मैच के आखिरी ओवेरो में घातक बल्लेबाजी करते है. आखिरी ओवेरो के लिए उनसे अच्छा कोई बल्लेबाज नहीं है,लेकिन ही धोनी ने एक मैच के दौरान कुछ ऐसा किया की उनके चाहने वाले करोड़ों फैन्स की सांसे थम गयी थी, भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच में वनडे मैच की सीरिज चल रही हैं, कल भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच में केप टाउन में तीसरा मैच खेला जा रहा हैं.

धोनी ने मैदान पर किया सरेआम इतना घटिया और आज छोटा काम कि फैन्स बोल ने भी बोला अब...

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक घटिया हरकत की हैं जिसे देख कर धोनी के फैन्स भी अब कह रहे हैं की धोनी को रिटायर मेंट ले लेना चाहिये, जैसा की आप सभी को पता हैं की बहुत कम मैच में ही धोनी खेल पाते हैं, आज भारत का स्कोर 300 से उपर जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन धोनी को अब धीमी बल्ले बाजी करने की लत लग गयी हैं जो आज भी देखने को मिला, धोनी ने 22 गेंदे खेलकर मात्र 10 रन ही बनाये हैं उसके बाद मैच में जब धोनी आउट हुए तो धोनी के आउट होने का ये अंदाज किसी को पसंद नहीं आया.

विराट के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का सफाया करना चाहेगी मिताली एंड कंपनी

एक धोनी मैदान पर धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, उसके बाद धोनी जब मैच के ४२ वें धोनी एक घटिया शॉट खेलकर आउट हो गए. धोनी का आज खेल किसी भी दर्शक को पसंद नहीं आया हैं, धोनी टीम इंडिया की रीड की हड्डी माने जाते हैं, धोनी को इस तरह खेलते हुए देखकर टीम का मनोबल टूट जाता हैं वही आज भी देखने को मिला शिखर धवन और एवर ग्रीन विराट कोहली के आलवा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया,

Back to top button