पाकिस्तान में दुनिया का है सबसे बड़ा देह व्यापार का अड्डा, प्रतिदिन होता है…

दुनिया का कोई शहर कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो उस पर कोई न कोई दाग तो होता ही हैं और वो होता हैं रेड लाइट एरिया ।जो की किसी के लिए रोटी कमाने का एक जरिया होता हैं तो किसी के लिए नर्क जैसा. काफी ऐसी जगह भी हैं जहा पर लोगो को यहाँ जाने के लिए माना होता हैं तो इस व्हीपार को गुप्त तरीके से चला लिया करते हैं ।इसी तरह आज हम आप हम आप को दुनिया का एक ऐसा रेड लाइट एरिया बताने जा रहे हैं, जिसके चर्चे पुरे विस्वा में होते हैं और उसे दुनिया का सबसे बड़ा रेड लाइट भी माना जाता हैं.
खबरों के मुताबिक लाहौर की हीरा मंडी के कोठों पर जब महफिलें सजा करती थीं उस दौरान बड़े बड़े लोग आया करते थे. लेकिन आज हीरामंडी की इन गलियों में गाने वालियों की आवाज नहीं सुनाई देती हैं. एक दिन वो था जब यहाँ की लड़किया मंडी की शान हुआ करती थी. आज वो ही इस मंडी के जैसे ही बुरे समय से गुजर रही हैं.
क्या आपको पता है पोर्न मूवीज को इंडिया में क्यों ‘ब्लू फिल्म’ कहा जाता है? ये है सच्चाई…
गौरतलब है कि अंग्रेजी हुकूमत से लेकर विभाजन और पाकिस्तान में हालिया इस्लामीकरण के बावजूद ये बाजार सजा रहा लेकिन यहां के रहने वाले लोगो का कहना है की ये पहले जैसा नहीं रहा. जब आधी रात होती हैं तब पाकिस्तान के हीरामंडी में मानो ऐसा लगता हैं की सभा सजी हुई हो क्यूंकि इस पुराने सहर में जब लोग सोया करते हैं उस दौरान हीरामंडी की दुकाने सजने लगती हैं.