बड़ी खबर: BJP के इस नेता की हुई मौत, पार्टी में छाया मातम, नम आँखों से दी विदाई

हाल ही में बीजेपी ने 1 फ़रवरी को बजट पेस किया था और देश को प्रगति की नई राह दिखाई थी लेकिन बजट से एक दिन पहले बीजेपी पार्टी के एक बड़े नेता ने हमारा साथ छोड़ दिया था. अब एक बार फिर 3 फरवरी को देर रात एक बीजेपी नेता का निधन हो गया है जिसके बाद पूरी पार्टी सदमें में है.

1 फरवरी को हमारा साथ छोड़ चुके महाराष्ट्र में जन्मे चिंतामन वंगा जी कि जिनकी गिनती बीजेपी के वरिष्ठ सांसदों में होती थी. उनकी मौत बीजेपी के लिए एक बड़ा सदमा है और ऐसे में हम अपनी ओर से उन्हें भावनात्मक श्रधांजलि देते हैं. पालगर से लोक सभा सांसद रहे वंगा जी के निधन का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है और उनके पार्थिव शरीर को उनके गावं पहुँचाया गया था. अब एक बार फिर 3 फरवरी को देर रात एक बड़े नेता ने दम तोड़ दिया है.
OMG: महिलाओं को मिल रहा यह सुनहरा मौका, सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगी…

चिंतामन वंगा जी
3 फरवरी को देर रात नॉएडा के जेपी अस्पताल में बीजेपी के सांसद और कद्वार नेता हुकुम सिंह का निधन हो गया है जिसके बाद बीजेपी पार्टी सदमें में है. कैराना से सांसद रहे हुकुम सिंह ने सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी और फिर 1995 में राम मंदिर के मुद्दे के बाद बीजेपी का साथ दिया. कल्याण सिंह और राम प्रकाश गुप्ता की सरकार में वह मंत्री बने. 2007 में हुए चुनाव में भी वह विधानसभा पहुंचे. 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप भी हुकुम सिंह पर लगे, लेकिन उन्होंने इस बात की चिंता किए बगैर 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने कैराना में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. माह फेफड़े में संक्रमण से लड़ रहे हुकुम सिंह के निधन के बाद हम उन्हें अपनी ओर से भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हैं.





