IPL 2018: नीलामी में इस दिग्गज भारतीय खिलाडी ने मारी 20 करोड़ को ठोकर, नाम जानकर सर पकड़ लेंगे…

देश में एक बार फिर क्रिकेट का खुमार छाने वाला हैं । ग्लैमर और क्रिकेट का जबर्दस्त तड़का आईपीएल की ग्यारवे सीजन की नीलामी प्रक्रिया हो चुकी हैं ।इस नीलामी में जहाँ देश के कई दिग्गज क्रिकेटर को झटका लगा वही कुछ ऐसे खिलाडियो नाम भी सामने आये जो कई लोगो ने शायद पहली बार सुने हो लेकिन वह उनके दाम करोड़ो में लगाये गये ।आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 17 करोड़ की राशि खर्च कर रिटेन किया हैं वही आईपीएल की दूसरी बड़ी टीम मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया के ही धाकड़ खिलाडी रोहित शर्मा को 15 करोड़ की बारी भरकम राशि में रिटेन किया ।
आईपीएल के इस सीजन की नीलामी से एक ऐसी खबर भी आ रही हैं जिसको जानकर हर कोई हैरान हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी रोहित शर्मा के जज्बे को सलाम कर रहा हैं ।आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज के आगे आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडिययंस ने 20 करोड़ रूपये का ऑफर रखा था परन्तु इस रोहित शर्मा ने वह ऑफर ठुकरा दिया । इसका सबसे बड़ा कारण यह था की यदि रोहित शर्मा 20 करोड़ रूपये ले लेते तो मुंबई इंडियंस के वॉलेट में जो पैसे बचे हैं वह कम हो जाते
दाने दाने को मोहताज था ये क्रिकेटर, अब है करोड़ो का मालिक, आईपीएल में बिका सबसे महंगा..
रोहित शर्मा ऐसा नही चाहते थे, उनके इस फैसले से मुंबई इंडियंस के वॉलेट में 2 करोड़ रूपये बच गये । रोहित शर्मा चाहते थे की इतने पैसे में एक और खिलाडी आ सकता हैं जिससे उनकी टीम को मजबूती मिलेगी । अपने निजी स्वार्थ को त्याग टीम की भलाई के लिए रोहित शर्मा द्वारा उठाये गये उस कदम की चारो तरफ प्रशंसा हो रही हैं ।रोहित शर्मा के बारे में जैसा की सभी जानते हैं वह एक अच्छे खिलाडी तो हैं ही बल्कि एक जिंदादिल इन्सान भी हैं ।
टीम इंडिया के लिए के लिए खेलते हुए भी रोहित शर्मा कई बार अपना निजी रिकॉर्ड भूलकर टीम को मैच दिलाने वाले फैसले ले चुके हैं, ऐसे में जहाँ सभी पैसो के पीछे अंधी दौड़ लगा रहे हैं वही रोहित शर्मा के इस फैसले से ना केवल उनके फैन्स अपने इस फेवरेट खिलाडी पर गर्व कर रहे हैं वही आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी खुद को इस धाकड़ बल्लेबाज तारीफ करने से रोक नही पा रही हैं ।