फ्रिज में रखा टूट गया अंडा तो मालकिन ने कर डाली एंबूलेंस में कॉल

अगर आपके फ्रीज में कभी अंडा टूट जाए आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात आप उसे निकाल फेकेंगे, लेकिन ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने फ्रीज में अंडे के टूट जाने पर एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया। यह कोई फर्जी खबर नहीं हैं। ऐसा सच में हुआ है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या है पूरा माजरा…

नॉटिंघम, ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स एम्बुलेंस सेवा को एक महिला ने 23 जनवरी को फ्रीज में अंडे के टूट जाने पर सलाह के लिए कॉल किया था। महिला से इस बातचीत का उन्होंने रिकॉर्डिंग जारी किया है और कहा है कि, यह इमरजेंसी नंबर इन सब बातों के लिए नहीं है। लोगों को यह जरूर समझना होगा। यह सिर्फ आपातकाल सेवाओं के लिए ही नंबर है।
वायरल वीडियो: स्कूल की इन लड़कियों ने सड़क पर की खुल्लम-खुल्ला ऐसी शर्मनाक हरकत देखकर उड़ गए सबके होश…
रिकॉर्डिंग में महिला कह रही हैं, “मेरे फ्रिज में अंडे का एक बॉक्स है, उनमें से एक अंडा टूट गया, इसलिए मैंने बाकी अंडों को बॉक्स के ढक्कन में कर दिया और बॉक्स फ्रिज में रात भर खुल रखा रहा। रिकॉर्डिंग में वह आगे यह सवाल कर रही हैं, “क्या फ्रिज में खुले अंडो का बॉक्स रख सकते हैं?”