video- ये pregnent महिला जंगल में खुद की अपना प्रसव

सिमोन थुरबर नाम की महिला दुनिया भर में अपनी अनोखी डिलीवरी के लिए मशहूर हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिमोन ने अपने बच्चे को बिना किसी डॉक्टर और सुविधाओं के बिना जंगल में ही जन्म देने का बड़ा फैसला किया।43 साल की सिमोन ने अपने चौथे बच्चे को ऑस्ट्रेलिया के घने जंगल में जन्म दिया। इस दौरान बिना डॉक्टर के उसने खुद ही अपना प्रसव किया।

  पढ़े-  इन चीजो से हस्तमैथुन करती है महिलाये, जानकर दंग रह जायेंगे…

प्रसव

  पढ़े-  भूत ने लड़की के साथ किया ‘Sex’ और फिर…

अस्पताल में नही करना चाहती थी प्रसव 

इस मां ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका बच्चा मशीनों और अस्पताल के बीच पैदा हो। वह चाहती थी कि उसके होने वाले बच्चे को प्रकृति की गोद में जन्म दें। सिमोन कहती हैं “सबसे पहले अपने पति को ये आइडिया दिया था। शुरुआत में तो कोई इस पर अमल करने को तैयार नहीं था। लेकिन मैं अपने बच्चे को सबसे पहले प्रकृति दिखानाचाहती थी”।बिना किसी डॉक्टर के सिमोन ने एक बच्ची को जन्म दिया था। सिमोन ने अपनी डिलीवरी को फिल्माया भी था। इस वीडियो को यूट्यूब पर डालने के बाद अभी तक 52 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button