विराट कर सकते है ओपनिंग जोड़ी में बड़ा परिवर्तन, पारी की शुरुवात ये दोनों बल्लेबाज कर सकते है

जैसा की आप सभी जानते हैं की भारतीय टीम इस समय साऊथ अफ्रीका के दौरे पर हैं जहाँ पर उसे साऊथ अफ्रीका के साथ टेस्ट वनडे और 20-20 सिरीज खेलनी हैं. भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच पहले ही हार चुकी थी लेकिन दुसरे मैच में भी भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साऊथ अफ्रीका ने ने दुसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से हराया. भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 287 रन बनाने थे जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 151 रनों पर ही सिमट गयी.
हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली की आलोचना भी शुरू हो गयी है विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलु मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय टीम विदेशो में अपना प्रदर्शन बरक़रार रखने में नाकाम रही हैं. फिलहाल अब सबकी निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर हैं जो 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में होने वाला हैं.तीसरे टेस्ट की तो विराट इस टेस्ट के ओपनिंग में परिवर्तन कर सकते हैं. ओपनिंग के लिए अगर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को खेलाया जाए तो ये दोनो भारत को अच्छी शुरुवात दे सकते है.