इस रामबाण नुस्खे से 50 की उम्र में आप दिखेंगे 25 साल जैसे जवान !

हमारी बढ़ती हुई उम्र के साथ स्किन की चमक चली जाती है, जिस वजह से हम बूढ़े नजर आने लगते है, लेकिन हम आज आप को एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो केवल महिलाओं के लिए नहीं बल्की पुरुषों के लिए भी लाभदायक है. इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के बाद आप 50 की उम्र में 25 के दिखाई देंगे. ये एक ऐसा नुस्खा है जो आपकी स्किन में चमक ला देगा।
हम रोजमर्रा के कामों में इतने व्यस्थ हो जाते हैं कि हमारे चेहरे पर थकावट नजर आने लगती है और हमारी स्किन की सारी चमक धीरे-धीरे चली जाती है. वहीं समय की कमी होने के कारण हम अपना ख्याल नहीं रख पाते है, लेकिन सिर्फ 5 मिनट देने से आप बेहद खूबसूरत और जवान दिखने लगेंगे तो क्या बुरा है. ये अासान नुस्खा हम आपको दो अलग भागों में बताएंगे. एक कटोरी में एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच पीसी चक्कर(छनी से छाना हुआ आटा), एक चम्मच नमक, एक चम्मच शहद और एक चम्मच निम्बू का रस डाल ले. अब ये सारी सामग्रियों को अच्छे से मिला दे. जिस के बाद अब ये एक पेस्ट तैयार हो जाएगा.
सिर्फ एक KISS ले सकती है आपकी जान, जाने कैसे?
इस पेस्ट को लगाने से पहले गर्म पानी से नहा लें और अगर नहाना नहीं चाहते है तो केवल गर्म पानी में भिगे तोलिया से अपनी बॉडी को साफ कर सकते है. ऐसा करने से आपकी स्किन अच्छे तरीके साफ हो जाएगी. इसके बाद बने हुए पेस्ट को अपनी पूरी बॉडी में लगा लें. इस पेस्ट को स्किन पर मालिश करते हुए लगाएं. ये आपको मालिश कम से कम 5 मिनट तक करनी है. 5 मिनट के मालिश के बाद इसे 10 मिनट तक यूं ही रहने दें और फिर अपनी बॉडी को सामान्य पानी से धो लें. इसे करने से आपकी स्किन साफ और चमकने लगेगी और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा.
पेस्ट बनाने के लिए पहले बाउल में एक तिहाई कप मसूर की दाल, मूंग की दाल, चने की दाल, चावल, एक छोटा चम्मच चिरोंजी, 10 बदाम मिला कर और एक छोटा चम्मच हल्दी मिला दे. अब सारी सामाग्रियों को एक में ही पीस लें. उसके बाद उसमें कच्चा दूध मिला लें और फिर पूरी बॉडी पर लगा दें। जिनकी स्किन ऑयली है वो दूध की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है.. इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद स्किन को पानी से हल्का सा गीला कर स्किन में लगे पेस्ट जब नम लगने लगे तो उसे मालिश करते हुए हटा लें।आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन हमेशा फ्रेश रहेगी और साथ ही आपको झुर्रियां की समस्यां भी नहीं होगी।