यौन संबंध बनाने के बाद पेशाब करना बेहद जरूरी नहीं तो हो सकता है यह भयानक नुकसान

पार्टनर के साथ रिश्तों की मजबूती में साफ-सुथरे और सुरक्षित यौन संबंध की बड़ी भूमिका होती है. खराब यौन संबंध कई बार रिश्तों में खटास की वजह बन जाता है. आप अपने पार्टनर को खुश रखने का हरसंभव प्रयास तो करते हैं, लेकिन कई बार हम शारीरिक संबंध बनाने के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से ना केवल हमारे संबंध बिगड़ सकते हैं बल्कि बर्बाद भी हो सकते हैं. यौन संबंध बनाने के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट को साफ नहीं रखते हैं तो आपके पार्टनर को इससे समस्या हो सकती है. ध्यान रखें कि प्राइवेट पार्ट बहुत संवंदनशील होते हैं इनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
प्राइवेट पार्ट्स के साफ ना होने का असर आपके साथ-साथ आपके साथी की सेहत पर भी पड़ता है. आप कभी नहीं चाहेंगे कि जिसे आप प्यार करते हैं उसे आपकी लापरवाही की वजह से कोई संक्रमण हो जाए. संबंध बनाने के बाद आपको अपने गुप्तांगों को अच्छे से धो लेना चाहिए. ऐसा करने से संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाती है. संबंध बनाने के बाद अधिकतर महिलाओं को मूत्र में संक्रमण की शिकायत होती हैं, जो कि खुद उनके पार्टनर से ही उनके शरीर में ट्रांसमिट होती है. पुरुषों में शुक्राणु और मूत्र निकलने का एक ही रास्ता होता है. जिससे मूत्र में होने वाले संक्रमण संबंध बनाने के दौरान महिला पार्टनर में चले जाते हैं. संबंध बनाने के बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए पेशाब करना बहुत आवश्यक हो जाता है. इससे गुप्तांगों में घुसे हुए संक्रमण को गर्भाशय तक पहुंचने से रोकने में मदद मिलती है.