हनुमान चालीसा की ये 3 चौपाइयां रोज पढ़ें, पूरी हो जायेंगी आपकी सारी मनोकामनाएं
सभी देवों में जल्द प्रसन्न होने की बात आती है तो महाबली हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं इनका सिर्फ नाम लेने से ही बड़ी से बड़ी परेशानियां अपने आप दूर हो जाती हैं ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली आज भी इस धरती पर रहते है महाबली हनुमान जी के भक्त हनुमान जी की सेवा और फल प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ करना सिर्फ हनुमान जी को खुश करने का साधन ही नहीं है बल्कि इसका पाठ करने से आपकी मन की इच्छा को पूर्ण करने का सबसे आसान उपाय है तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाई दिए हुए हैं हर चौपाई का अपना एक अलग ही महत्व है जिसका जिसकी साधना से आपकी मन की इच्छा पूरी होती है यानी आप की जैसी मनोकामना है उसी के अनुसार आप चौपाई का पाठ करें
चौपाई के पाठ से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए कुछ सामान्य नियम दिए हैं जिनका पालन करना आवश्यक है पाठ शुरू करने से पहले भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए इसके बाद जैसी कामना हो उसके अनुसार आपको चौपाई का ध्यान करना होगा और कम से कम 40 दिनों तक नियमित रूप से उस चौपाई का 108 बार जाप करना होता है।
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार।।
इस दोहे के पाठ से स्मरण शक्ति और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है स्वास्थ्य के मामले में देखा जाए तो यह चौपाई बहुत ही लाभदायक है।
नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥
इस चौपाई के पाठ से रोग दोषों का नाश होता है सेहत संबंधी परेशानियां दूर होती है इस चौपाई का जप लाभप्रद माना गया है।
13 जनवरी दिन शनिवार का राशिफल: जानिए आज किन-किन राशि वालों के खुलने वाले हैं भाग्य, किसकी होगी तरक्की…
संकट तै हनुमान छुडावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥२६॥
हनुमान चालीसा कि यह 26वीं चौपाई है जिसके पाठ से संकट और परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है ग्रह दोष या किसी अन्य कारणों से जीवन में बहुत ही कठिन समय चल रहा हो तो इस पाठ का करना बहुत ही लाभप्रद होता है।