विराट कोहली ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण-किसी बल्लेबाज को…

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई. हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाजी को इसका मुख्य कारण बताया. कोहली ने भारत की 72 रन से हार के बाद कहा, ‘‘हम लगभग 70 रन से हार गये, अगर हमने पहली पारी में मौके नहीं गंवाए होते तो वे 220 रन के आसपास ही रन बना पाते. थोड़े अंतराल में कई विकेट गंवाने से हमारी स्थिति खराब हुई. हम तीनों दिन मैच में थे और यह शानदार मैच था.’’

विराट कोहली ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण-किसी बल्लेबाज को...

कप्तान कोहली का मानना है किसी एक बल्लेबाज को दूसरी पारी में 70 से 80 रन बनाने चाहिए थे.  विराट बोले कि यह शानदार प्रयास था लेकिन किसी को 75 या 80 रन बनाने की जरूरत थी, 20 या 30 रन पर्याप्त नहीं थे. उनके पास एक गेंदबाज (डेल स्टेन) कम था लेकिन उन्होंने सही क्षेत्र में गेंद पिच कराई और अपनी जीजान लगा दी. हमें भी अपनी गलतियों में सुधार करने की जरूरत है. ’’

आपको बता दें कि भारत की तरफ से पहली पारी में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी के अलावा कोई भी बड़ी भागीदारी नहीं निभाई गई जो कि टीम के चिंता का विषय है.

कोहली ने कहा, ‘‘इस मैच में अच्छी साझेदारी की भूमिका अहम होती और उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने जल्द ही सबक लिया और दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया.’’ उन्होंने पंड्या की जमकर तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में 93 रन बनाए. कोहली ने कहा, ‘‘हमें पंड्या पर विश्वास है, स्वदेश हो या विदेश वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. उसने गजब का जज्बा दिखाया और उसकी पारी शानदार थी. ’’

इंडिया के इस मशहूर खिलाडी ने कर दी है, अपनी आधी से भी ज्यादा सम्पति दान…अब…

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने हर समय मुश्किल पलों में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने कहा, ‘‘इस टेस्ट में हर बार मुश्किल दौर में हमने अच्छा प्रदर्शन किया. जिस तरह से हमने हर बार करारा जवाब दिया वह शानदार था. यहां तक उनकी अच्छी गेंदबाजी के बावजूद हमने दबाव नहीं बनने दिया. ’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘पहली सुबह हमें उम्मीद थी कि गेंद मूवमेंट लेगी लेकिन पहले घंटे में हमने कुछ विकेट गंवा दिए. मुझे लग रहा था कि 270 अच्छा स्कोर है लेकिन पंड्या ने इसके बाद जोखिम उठाया और वह चल गया. फिर से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी बखूबी संभाली. हमारी रणनीति 200 रन से ऊपर पहुंचने और 350 रन के आसपास बढ़त लेने की थी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंद जिस तरह से आ रही थी उससे हम हैरान थे, यह पहले दिन की पिच की तरह थी. ’’ तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को मैन आफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button