ऐसे तैयार की जाती हैं ‘उस काम’ आने वाली डॉल: VIDEO

ऐसे तैयार की जाती हैं 'उस काम' आने वाली डॉल: VIDEO दुनिया अजब-गजब है और यहां कुछ भी मुमकिन है इंसान ने उस काम के लिए अपना विकल्प ढूंढ ही निकाला और डॉल बना ली…तो आप भी देखें कि कैसे तैयार होती हैं उस काम आने वाली डॉल्स। इस दुनिया में कोई काम नामुमकिन तो नहीं है। इंसान की जैसी-जैसी जरूरत वैसी-वैसी सुविधाएं। अब सेक्स डॉल को ही ले लीजिए, आज इंसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इन डॉल्स का इस्तेमाल करता है और सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल ब्रिटेन में किया जाता है हालांकि अमेरिका भी ब्रिटेन से कम नहीं है वहां भी लोग इन डॉल्स का जमकर इस्तेमाल करते हैं। अब बात आती है कि ये डॉल्स बनाई कैसे जाती हैं और इंसानों तक कैसे पहुंचती हैं? तो यहां हम आपको बता दें कि इन डॉल्स को बनाने का काम अमेरिका की एक फैक्ट्री में होता है। यहां हजारों डॉल्स तैयार की जाती हैं। ये लोगों की हमसफर नहीं, बल्कि लोगों के बिस्तर तक का सफर करती हैं।

02Sexdolldummy

सांचे में ढालकर तैयार की जाती है खूबसूरत डॉल

सांचे में ढालकर तैयार की जाने वाली इन डमी का अंत एक खूबसूरत डॉल के रूप में होता है। खैर, ऐसा नहीं है कि सिर्फ पुरुषों के लिए इस प्रकार की डॉल्स आती हैं, महिलाएं भी ऐसी डॉल्स का प्रयोग करती हैं। पर वो डॉल एक पुरुष की होती है। भारत में इस तरह की सेक्स डॉल्स और टॉयस की पता नहीं कितनी मांग है, पर विदेशों में इनकी मांग काफी ज्यादा है। इन डॉल्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। 

इस पूरे सफरनामे को आप इस वीडियो में देख सकते हैं—

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button