कुछ ऐसे दो बीवियों से ‘प्रेम’ कर फसेंगे वरुण

बॉलीवुड डायरेक्टर डेविड धवन के साहबज़ादे वरुण धवन के लिए साल 2017 बहुत ही अच्छा रहा है. क्योंकि ‘जुड़वा 2’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पास अभी शूजीत सरकार की ‘अक्टूबर’ और अनुष्का शर्मा के साथ ‘सुई धागा’ भी है. अब एक और खबर सुर्ख़ियों में है कि वो ‘बीवी नम्बर 1’ के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं.कुछ ऐसे दो बीवियों से 'प्रेम' कर फसेंगे वरुण

वरुण, पापा डेविड धवन के साथ एक बार फिर आने वाले हैं. 1999 में आई सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन स्टारर ‘बीवी नन्बर 1’ के रीमेक में वरुण, सलमान के रोल में दिखेंगे. इसके पहले डेविड-वरुण की जोड़ी ने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

सूत्रों ने बताया- अगले साल फिल्म की तैयारी शुरू होगी. बीवी नम्बर 1 वरुण को बहुत पसंद है और वो अपने पापा के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद हीरोइन का सेलेक्शन होगा.

लड़का- लड़की बिस्तर में कर रहे थे गंदी हरकत, तभी आ गई माँ और… देखे Video

‘बीवी नम्बर 1’ में सलमान (प्रेम) और करिश्मा (पूजा) पति-पत्नी होते हैं. दो बच्चों के पापा सलमान का अफेयर सुष्मिता (रुपाली) से शुरू हो जाता है. पूजा को जब यह बात पता चलती है तो वो प्रेम को अपने और रुपाली मे से एक को चुनने के लिए कहती है. प्रेम, रुपाली को चुनता है, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का एहसास होता है और वो पूजा के पास लौट जाता है. फिल्म में तब्बू, अनिल कपूर और सैफ अली खान भी थे. फिल्म के गाने भी बहुत हिट हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button