अभी-अभी: हुई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 2018 में खत्म हो जायेगा पाकिस्तान.. जानें कैसे..

पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद का साथ दिया है लेकिन अब उस पर समस्या मंडरा रही है. अभी हाल ही में विख्यात ज्योतिषी अंशुमन गुप्ता ने बताया है कि 31 दिसंबर के बाद पाकिस्तान के लिए बेहद दुखद होने वाला है. आप को बता दे की अंशुमन गुप्ता ने पहले भी बहुत सारी भविष्यवाणी की हुई है, जो बिलकुल सत्य निकली है.
उन्होंने सन 2012 में दावा किया था की जल्द ही केदारनाथ में तूफ़ान आने वाला है, जिसके बाद 2013 में इतनी भयंकर बाढ़ आई की उस बाढ़ में करीबन 6 हजार लोग मारे गये. और करीब 4200 ग़ाव तबाह हो गए थे. आज भी वहा के लोग उस बाढ़ के नाम से ही कापते है. हाल ही में उन्होंने गुजरात में बीजेपी की जीत का दावा किया था और हर बार की तरह उनकी बात सच साबित हुयी
उनका मानना है की पाकिस्तान की कुंडली कन्या तथा मिथुन राशि की बनती है. उनकी ज्योतिष विद्या के अनुसार पाकिस्तान की कुंडली के 5वे घर में राहू बेठा है जो कि इतना शक्तिशाली हो गया है कि अब बस पाकिस्तान का विनाश करके ही मुक्त होगा.
उन्होंने कहा है कि जब पाकिस्तान का अंत होगा तो उसमें ढेरों लोग मारे जायेंगे. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का विनाश जल्द संभव लग रहा है. अंशुमन गुप्ता द्वारा दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2018 के बीच में ही कुछ बड़ा होगा. उनके अनुसार प्राक्रतिक आपदा या युद्ध जैसी स्थिति इसका कारण बन सकती है.
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही एक भविष्यवाणी अनुसार पाकिस्तान के पडोसी देश यानी अफगानिस्तान, भारत या चीन या इनमे से कोई देश उसे दुनिया के नक़्शे से मिटा देगा. इस युद्ध की शुरुआत नार्थ कोरिया जैसा देश भी कर सकता है. अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नार्थ कोरिया को धमकी भी दी है. जिसके बाद से दोनों तरफ से काफी गर्म माहौल पैदा हो चूका है.
इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस युद्ध में पाकिस्तान भी जमकर हिस्सा ले. सब देश एक दुसरे पर जोरदार हमले करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो इस युद्ध में अमेरिका के साथ भारत होगा और संभव है अमेरिका ही इस विश्व युद्ध में जीतेगा और ऐसा होते ही इस युद्ध के अंत में पाकिस्तान तथा नार्थ कोरिया दोनों ही तबाह हो जायेंगे…!!