टार्जन द वंडर कार के एक्टर की खूबसूरत पत्नी देख आप हो जाएगे उनके दीवाने

टेलीविजन और फिल्म अभिनेता वत्सल सेठ ने लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ की शूटिंग गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भी पूरी की. वत्सल रोजाना शूटिंग के बाद फीजियोथेरेपी के लिए जाते हैं|
‘हासिल’ में वत्सल कबीर का रोल कर रहे हैं. खास बात यह कि उन्हें चाय पीना बहुत पसंद है. उन्हें सेट पर थोड़े-थोड़े समय बाद चाय चाहिए होती है, और वह भी उनकी पसंद की|टार्जन द वंडर कार

बॉलीवुड में काफी ऐसे रिश्ते हैं जो बनते हैं और बिगड़ते भी हैं लेकिन काफी ऐसे भी हैं जो लम्बे समय से चलने के बाद अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं मतलब की शादी कर लेते हैं और इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जो शादी करने के बाद अपने रिश्ते से जल्दी अलग हो जाते हैं ।

अगर आप वत्सल सेठ के इंस्टाग्राम की फोटो देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार क्यों अजय और काजोल इस शादी में शामिल हुए। दरअसल वत्सल, अजय के परिवार के काफी करीब है। दीवाली के टाइम की उनके इंस्टा की फोटो साफ इस बात को दिखाती है कि कैसे वत्सल अजय की बेटी के साथ दीवाली का सेलिब्रेशन कर रहे थे|

इशिता दत्ता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में तेलगु फिल्म चाणक्युडु से की थी। हालंकि फिल्म कुछ खास नहीं रही। साल 2015 में इशिता दत्ता मलयालम रीमेक दृश्यम से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं। इशिता फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बड़ी बेटी के किरदार में नजर आयेंगीं।

इशिता-वत्सल की शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। दोनों स्टार्स की शादी की खबर बेहद हैरान करने वाली है क्योंकि इसके बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं थी। अपनी फिल्म Firangi को प्रमोट करने के दौरान इशिता दत्ता ने अपनी शादी की बात को छुपाए रखा। सोमवार तक इशिता की आने वाली फिल्म Firangi के बारे में बाते हो रही थी लेकिन अचानक से मंगलवार को उनकी शादी की खबर सुनने को मिली।
इशिता दत्ता red wine colour की साड़ी पहने हुए बेहद ही सुन्दर नजर आ रही हैं। साथ ही इस साड़ी के साथ पहनी गई गोल्ड jewellery इशिता की खूबसूरती को बढ़ा रही है। Traditional बिंदी इशिता को किसी traditional bride का लुक दे रही है।

ऐसा कहा जाता है कि जब एक बंगाली दुल्हल तैयार होती है तो उसके लिए टिकली पहनना बहुत जरूरी होता है। टिकली को दुल्हन के सिर पर बीचोंबीच रखा जाता है। इसके नीचे ही बिंदी लगाई जाती है। साथ ही मुकुट के बिना भी बंगाली दुल्हन का श्रंगार अधूरा होता है। टियारा को हम कैसे भूल सकते हैं, बंगाली दुल्हन के माथे पर सफेद रंग से बनाया जाता है।

इशिता दत्ता ने अपने आप को पूरे तरीके से बंगाली दुल्हन की तरह तैयार नहीं किया है पर बंगाली कुछ traditional के साथ भी इशिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े: मलाईका की इस तस्वीर को ZOOM करके देखेंगे तो उड़ जायेंगे होश

ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं वत्सल सेठ की जिन्होए बॉलीवुड में में शुरुवात करते हैं सभी को अपना दीवाना बना दिया था ।जी हाँ फिल्म ‘टार्ज़न दी वंडर कार ‘ में मासूम सा चेहरा और भोली भली एक्टिंग से एचजी शुरुवात करने के बाद वत्सल ने काफी फिल्मे की लेकिन इस फिल्म के बाद इन्हे इतनी सफलता नहीं मिल पायी जितनी मिलनी चाइये थी ।बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद इन्होने टीवी शो में काम करना शुरु करदिया और फिर वह उन्हें काफी सरे शोज मिलते गए ।

आप की जानकारी के लिए बता दे की वत्सल ने हाल ही में एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ शादी की हैं जी हाँ वो ही इशिका दत्ता जो की तनुश्री की बहन हैं ।आप सभी ने इशिता को अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में देखा होगा फिल्म में इशिता ने अजय की बेटी का किरदार निभाया था और साथ ही इसी फिल्म से इन्होने अपने करियर की शुरुवात भी थी ।बता दे की इनकी शादी मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में हुई थी ।

इसके अलावा इशिता ने हाल ही में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ में भी काम किया था . इन दोनों की शादी में कई बड़ी बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत करी थी इनमें बॉबी देओल सोहेल खान जैसे दिग्गज स्टार्स मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button