हुक्का पीते हुए जडेजा की फोटो हुई वायरल, लिखा- बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपने फॉर्महाउस में हुक्का पीते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया किया है। उन्होंने इस फोटो को ‘बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में’ टैग के साथ शेयर किया है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है। जडेजा की फोटो वायरल, लिखा- बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में

खबर लिखे जाने जाने तक इस फोटो को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं। वहीं, इस पोस्ट पर वैसे तो कई प्रतिक्रियाएं आ चुकी है, लेकिन एक फैन ने लिखा, ‘आफ एक सेलिब्रिटी हैं और युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। मुझे नहीं लगता कि ये एक सही उदाहरण पेश कर रहे हैं।, जिसके बाद एक दूसरे फैन ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं कहना चाहुंगा कि सबकी अपनी लाइफ होती है। उन्होंने ऐसे ही एक फोटो पोस्ट किया है। वो अपनी निजी जिंदगी जी रहे हैं और वो स्वतंत्र हैं। वो अपने प्रोफाइल पिक बनानने के लिए वो फोटो पोस्ट किए हैं ताकि लोग उनके पैशन के बारे जाने’।

Bachpan kaali raaton mein or jawani kaale kaamo mein. #allblack #farmhouse #kiwimint #RajputBoy

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

बता दें कि जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इससे पहले भी रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी। फोटो के साथ लिखी गई कैप्शन ने सभी को हैरान कर दिया था। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें वो वे धुंआ उड़ाते हुए दिख रहे थे। उनके चेहरे के आस-पास काफी धुंआ था। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘मेरी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मैंने बीती रात काफी शानदार नाइट आउट किया। राजूपत ब्वॉय।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button