कचरे के ढेर से मिली थी मिथुन चक्रवर्ती की ‘बेटी’, अब दिखने लगी है इतनी प्यारी

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती इन दिनों खासी चर्चा में हैं। एक तरफ जहां उनके बॉलीवुड डेब्यू की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनको लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।बॉलीवुड

ये बात तो सभी जानते हैं कि दिशानी को मिथुन ने गोद लिया था, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि उसके असली मां-बाप ने उसे कूड़े के ढेर में छोड़ दिया था। इस बात की जानकारी जब मिथुन चक्रवर्ती को लगी तो उन्होंने उसे गोद लेने की ख्वाहिश जाहिर की और उसे अपने घर ले आए।

बच्ची की परवरिश में मिथुन की बीवी योगिता बाली ने पूरा साथ दिया और कोई कमी नहीं रखी। मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे महाक्षय, ऊष्मे, नमाशी चक्रवर्ती हैं।

इसे भी पढ़े: बेहद के इस लीड एक्टर पर लगा बालात्कार का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि सालों पहले मिथुन ने एक स्थानीय अखबार में खबर पढ़ी कि एक बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी थी, जिसे रोता देख कई लोग गुजरे लेकिन उसे कोई उठाने के लिए कोई तैयार नहीं था। लेकिन, एक व्यक्ति बच्ची को रोता देख अपने घर ले गया। खबर पढ़ने के बाद मिथुन ने तुरंत उससे संपर्क किया और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। बच्ची को गोद लेने की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद वे उसे अपने घर ले आए और उसका नाम रखा दिशानी चक्रवर्ती।

 

मिथुन और उनकी पत्नी योगिता ने अपने तीनों बेटों की तरह ही बेटी दिशानी की परवरिश भी की। उसे हर वो सुविधा मुहैया करवाई जिसकी वो हकदार थी बल्कि बेटों से ज्यादा बेटी दिशानी का ख्याल रखा। तीनों भाइयों ने भी बहन दिशानी का खूब ध्यान रखा।

मिथुन की गोद ली हुई बेटी दिशानी अब बड़ी हो गई हैं और स्टाइलिश भी दिखती है। बताया जा रहा है कि दिशानी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं।

फिल्मी फैमिली में पली-बढ़ी होने की वजह से दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है और सलमान खान उनक पसंदीदा एक्टर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। वे अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।

बता दें कि दिशानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button