हिना खान का बिग बॉस के घर में हुआ ये बुरा हाल, जमकर उड़ मज़ाक

बिग बॉस सीजन 11 अब तक का सबसे अलग सीजन है. पिछले 10 सीजन में भी प्यार और लडाइयां हुई हैं लेकिन इस सीजन में तो सब कुछ हद पार हो रहा है. प्यार हो या नफरत, झगड़ा हो या दोस्ताना सब कुछ पहले ही दिन से बहुत ज्यादा है. इस बार कोई भी किसी को निचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है. घर में दो ग्रुप बन चुके हैं और इन दोनों ग्रुप में हर दिन लड़ाई होती रहती है. हिना खान जो खुद को मिस राईट समझती हैं वो असल में घर की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन हैं और हाल ही में उनके इस ड्रामा का अर्शी और शिल्पा ने मिलकर खूब मज़ाक उड़ाया. बिग बॉस

कुछ दिन पहले बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान घर वालों को अपने दोस्त को बचाने के लिए अपनी ख़ास चीज़ का बलिदान देने के लिए कहा था. लव को बचाने के लिए हिना को अपने सॉफ्ट टॉय ‘पू’ को नस्ट करना था. हिना ने ऐसा किया तो सही लेकिन उसके लिए इतने आंसू बहाए जिसकी कोई हद नहीं. अब इसी बात का मज़ाक अर्शी और शिल्पा उड़ा रहीं हैं.

इसे भी पढ़े: बाबा सहगल का नया गाना ‘गूगल का जमाना’ इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

बिग बॉस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें किचन एरिया में अर्शी, शिल्पा को कहती हैं कि हिना के पू को मरे अब 7 दिन हो जायेंगे. जिस पर शिल्पा जवाब देती हैं कि हां घर में पू की तेरहवी मनाई जाएगी. और इसके लिए हम घर में सूजी बनाएंगे.

इस बातचीत के दौरान उस वक़्त वहां पर पुनीश, विकास, आकश और हितेन भी मौजूद रहते हैं जो इनकी बातें सुन खूब हंसते हैं.

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button