ये शख्स है मुकेश अंबानी की बेटी का बॉयफ्रेंड, आप भी जानकर हो जाएगे हैरान

जियो और रेलाइन्स की बोर्ड मीटिंग में अपनी जबरदस्त उपस्तिथि दर्शाने वाली भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आज दुनिया भर में काफी मशहूर हो चुकी है | ईशा बॉलीवुड फिल्म ” बैटल ऑफ़ सराघरी ” को फिल्म प्रोडूसर करन जोहर के साथ प्रोडूस करेंगी |इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे |मुकेश अंबानी

अभी कुछ पहले करन जोहर के घर पे अक्षय कुमार और ईशा अंबानी की मीटिंग हुई थी , जिसमे फिल्म का आईडिया ईशा को काफी पसंद आया | अंबानी परिवार में से ईशा अंबानी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते क्योंकि वो लाइमलाइट से दुरी ही बनाकर रखती है. यूँ तो मुकेश और नीता की लाड़ली बेटी ईशा घर में सबसे छोटी है और अभी हाल ही में उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है, लेकिन आज हम आपको ईशा अंबानी की निजी जिंदगी का वो राज जिन्हे आपने सुना नहीं होगा |

इस शख्स से हुई राजपाल यादव की बेटी की शादी, नहीं बुलाया बॉलीवुड से किसी को…

ईशा ने अपनी स्कूल की पढाई धीरूभाई इंटरनेशल स्कूल से पूरी की है जिसे उनकी मां और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी चलाती है | खबरों के अनुसार उनकी मुलाकात उन्ही की कक्षा में पढ़ने वाला हर्षवर्धन नाम एक छात्र से हुई थी | हर्षवर्धन ईशा की ही तरह मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा हैं | दोनों में दूरियाँ उस वक्त आई जब यह बात माँ नीता अंबानी को पता चली |जिसके बाद नीता ने मीडिया से बचाने के लिए ईशा को बॉय फ्रेंड हर्षवर्धन से दूर रहने की हिदायत तक दे डाली थी

इसके साथ ही नीता ने बेटी की क्लास भी अलग करवा दी थी | जिससे दोनों का रिश्ता भी वहीँ खत्म हो गया | ईशा को पियानो बजाने का बहुत शौक है जिसके चलते ही घरवालों ने उन्हें पियानो सीखने की एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाई और इसी दौरान पियानो सीखते हुए वो कब एक लड़के को अपना दिल दे बैठी उन्हें खुद नहीं पता चला | इस लड़के के बारे में कहा जाता है कि ये लड़का एक उम्दा पियानिस्ट है लेकिन वो इंडिया का नहीं है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button