पंजाब की इस महिला पुलिस अफसर की पूरी दुनिया हुई दीवानी, फोटो देखकर आप भी हो जायेगे पागल
पंजाब पुलिस की इस महिला अफसर की पूरी दुनिया हुई दीवानी फोटो को देखकर उड़ जाएगी रातो की नींद : पंजाब पुलिस की एक खूबसूरत अफसर सोशल मीडिया पर छा चुकी है। खूबसूरती से लबरेज इस अफसर का नाम है हरलीन मान।
हरलीन इतनी खूबसूरत है कि सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो चुकी है कि अपराधी खुद चाहते हैं कि हरलीन उन्हें पकड़ें ताकि उन्हें कुछ पल हरलीन का साथ तो मिले।
इसे भी पढ़े: जियो के उड़े होश मात्र 2 रुपये में वाईफाई डिवाइस लगाने की तैयारी कर रही ये कंपनी
अब आप भी जानना चाहते होंगे कि हरलीन मान कौन हैं। हरलीन मान उस किरदार का नाम है जिसे एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा पंजाबी फिल्म ‘जग्गा जिऊंदा है’ में निभा रही हैं। पुलिस की ड्रेस पहने गाड़ी में बैठे कायनात की फोटो व्हाट्सएप पर इतनी शेयर की जा रही है कि लोग इन्हें असली पुलिस इंस्पेक्टर समझने लगे हैं।
कई राजनेता तो खुद इस फोटो को देखकर उत्सुक हो चुके हैं और चाहते हैं कि ये खूबसूरत इंस्पेक्टर उनकी सुरक्षा में तैनात हो ताकि उन्हें हर पल सुंदर चेहरा देखने को मिले।
हालांकि न तो गैंगस्टरों की इच्छा पूरी होगी और न ही नेताओं की क्योंकि ये रील लाइफ की इंस्पेक्टर हैं न कि रियल लाइफ की। फिल्म ‘जग्गा जिऊंदा है’ की शूटिंग जीरकपुर में चल रही है। फिल्म में कायनात अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं जबकि कर्मजीत अनमोल, सरदार सोही, योगराज सिंह, राणा जंग बहादुर, अनीता देवगण भी फिल्म का हिस्सा हैं। कायनात ने बताया कि ये उनकी दूसरी पंजाबी फिल्म हैं जिसमें वह पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं। कायनात बताती हैं कि जो मजा पंजाबी फिल्मों में काम करने का है वे किसी और भाषा की फिल्म में नहीं। फिल्म की मुख्य भूमिका निभा रहे दिलजीत कलसी ने बताया कि उनका फिल्म में डबल रोल है।
यूपी में जन्मी हैं कायनात अरोड़ा
कायनात अरोड़ा का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ। उनका एक नाम चारू अरोड़ा भी है। कायनात दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की चचेरी बहन हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘खट्टा मीठा’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘मोगली’ जैसी हिंदी फिल्मों और तेलुगु, मलयालम फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाईं। पंजाबी फिल्म ‘फरार’ में उन्होंने निक्की-जैसमीन का किरदार निभाया।