‘जुड़वा 2’ के गाने पर इस लड़की ने किया डांस, चारो तरफ मच गया हंगमा, देखे विडियो

यूट्यूब पर एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये डांस वीडियो वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ के गाने पर डांस करती एक लड़की का है.
इसमें जो लड़की डांस करती दिख रही है, उसका नाम है हनीशा जियाननी.
हनीषा ‘जुड़वा 2’ के डांस नंबर ‘आ तो सही’ पर डांस करती दिख रही हैं.
हनीशा का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वो डांस वीडियोज अपलोड करती रहती हैं.
इस वीडियो को अब तक 6,86,269 व्यूज मिल चुके हैं.