बिकनी में हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने पानी में लगाई ऐसी ‘आग’, देखते ही रह जायेंगे आप

फैशन के मामले में बिग बॉस का घर हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है। हर साल की तरह इस बार भी घर में पूल पार्टी हुई जिसमें कंटेस्टेंट बिकनी लुक में नजर आए। पूल पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं जिसमें हिना खान से लेकर बेनाफ्शा, बंदिगी से लेकर अर्शी खान के लुक को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।बिकनी में हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने पानी में लगाई ऐसी 'आग', देखते ही रह जायेंगे आप

टीवी की बहू हिना खान का ड्रेसिंग सेन्स हमेशा से ही पसंद किया जाता है। शो के दौरान हिना एक से बढ़कर एक ड्रेसेज में दिखीं लेकिन उनका बिकनी लुक पहली बार शो में दिखा। हिना काले रंग के स्विमसूट में नजर आईं। जो देखने में काफी सिंपल था और उनके फिगर पर काफी अच्छा लग रहा था।बिकनी में हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने पानी में लगाई ऐसी 'आग', देखते ही रह जायेंगे आप

वीजे बेनाफ्शा इन दिनों प्रियांक को लेकर घर में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। इस पार्टी के दौरान वो हल्के नीले रंग की बिकनी में नजर आईं। पतली दुबली बेनाफ्शा पर बिकनी लुक अच्छा लग रहा था। उन्होंने विशाल डडलानी और प्रियांक के साथ बिकनी ड्रेस में डांस भी किया। बेनाफ्शा के पास बिकनी का काफी अच्छा कलेक्शन है और ये बात उन्होंने शो के दौरान भी स्वीकार की। 

शो में पुनीश से बढ़ती नजदीकियों की वजह से चर्चा में आईं बंदगी भी बिकनी में दिखाई दीं। बंदगी ने काले रंग की बिकनी पहनी हुई थी। बंदगी की ये ड्रेस उनके फिगर पर काफी अच्छी लग रही थी और वो कॉन्फिडेंट भी दिखाई दीं। हालांकि पूल में बंदगी के इस लुक को देखकर पुनीश ने गोद में भी उठा लिया था जिसे देखकर घरवाले हैरान रह गए।

घर की सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट अर्शी खान सबसे अलग लुक में नजर आईं। कुछ अलग करने की कोशिश में अर्शी पूर में गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर आईं। इस साड़ी में वो हमेशा से अलग लग रही थीं। हालांकि पूल में विकास के धक्का देने और संभालने के तरीके को देखकर सभी की हंसी छूट पड़ी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button