तो कौन है ये ‘पारले-जी’ वाली ये लड़की, यहां जानिये…

NEW DELHI:- वो गली के नुक्कड़ पर गुमटी पर चाय पीने का मजा तो उस समय आता है, जब साथ में कोई जिगरी दोस्त हो। लेकिन उस समय चाय के गिलास के साथ पारले-जी बिस्किट्स मिल जाए तो महफिल बन जाती हैं। पहले के जमाने के बच्चे सबसे ज्यादा इसी बिस्किट को पसंद करते थे। आज भी यह बिस्किट हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है।पारले-जी बिस्किट का क्रेज तो पहले भी था और आज भी उसका क्रेज कुछ कम नहीं है।
पारले-जी बिस्किट के साथ एक और मजेदार और दिलचस्प बात जुड़ी हुई है। बिस्किट की बात हो रही हो और पारले-जी गर्ल की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बचपन से हम देखते आ रहे है बिस्किट में कई तरह के बदलाव हुए है लेकिन बिस्किट पर बानी छोटी सी बच्ची के चित्र में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बिस्किट को देखकर मन में कई तरह के ख़्याल आते है की आखिर वह बच्ची कोन है और कहां पर है। आज हम आपको उस पारले-जी गर्ल के बारे में बताएँगे की कोन है वह बच्ची और अब कैसी दिखती है।
कई वर्षो में पारले ब्रांड ने इसमें कई तरह के बदलाव किए हैं लेकिन पारले गर्ल आज भी वैसी ही है जैसे पहले थी। उस बच्ची के रूप किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा दावा किया गया है कि वह बच्ची ओर कोई नहीं बल्कि नागपुर की नीरू देशपांडे ही है जिसे पारले गर्ल के नाम से जानते है। जानकारी के अनुसार अब उनकी उम्र 60 वर्ष हो गई है।
ये भी पढ़ें: सौ मरीजों की हत्या करने वाले नर्स बोली- मुझे ऐसा करने में मजा आता था
ऐसा कहा जाता है की जब वह 3 वर्ष 4 महीने की थीं तो उनके पिता जी ने कुछ फोटो उनके लिए थे। जिसके आधार पर पारले-जी बिस्किट के कवर पर नीरू देशपांडे का नाम का उजागर हुआ था।