आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्ट

आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्‍थानीय युवकों के हमले का शिकार हुए स्विस जोड़े को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नायाब तोहफा दिया है। पुलिस के इस प्रयास की चहुंओर सराहना हो रही है। पर्यटक भारत से मीठी यादें लेकर जाएं, यही पुलिस का प्रयास था। 

 आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्ट

बता दें कि आगरा के फतेहपुरसीकरी में स्विटजरलैंड के लुसान से घूमने आए क्वांटम क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड मैरी ड्रॉग पर कुछ युवकों ने पत्‍थरों से हमला कर दिया था। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला विदेश मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय तक पहुंचा और खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कठोरतम कार्रवाई के आदेश पुलिस को ‌दिए थे। 

 आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्ट

बता दें कि आगरा के फतेहपुरसीकरी में स्विटजरलैंड के लुसान से घूमने आए क्वांटम क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड मैरी ड्रॉग पर कुछ युवकों ने पत्‍थरों से हमला कर दिया था। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला विदेश मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय तक पहुंचा और खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कठोरतम कार्रवाई के आदेश पुलिस को ‌दिए थे। 

ऐसे में भारत की ‘अतिथि देवो भव’ की छवि को बरकरार रखने के लिए यूपी पुलिस ने ट्विटर के जरिए एक मुहिम चलाई। दोनों पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए चले Get Well Soon Campaign में ट्विटर पर लोगों से #GWSMarieAndJeremy के साथ अपने संदेश ट्वीट करने को कहा गया।

आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्टइस पर देश और दुनियाभर से हजारों शुभकामना संदेश ट्वीट किए गए। पुलिस ने इन सभी संदेशों को एक बुकलेट के रूप में संकलित किया है। यह बुकलेट एसएसपी आगरा और पीआरओ डीजीपी यूपी ने नई दिल्ली जाकर स्विस एम्बेसी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को भेंट की। 

अब यह बुकलेट स्विस पर्यटक कपल क्वांटम क्लार्क और मैरी ड्रॉग को भेंट की जाएगी। यूपी पुलिस का कहना है कि इससे पर्यटक भारत को लेकर एक मीठी याद अपने साथ रख सकेंगे। 
आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्ट

यूपी पुलिस के इस अनूठे प्रयास को स्विटजरलैंड के समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है और वहां के लोगों ने ट्विटर पर #uppolice मुहिम चलाकर धन्यवाद दिया है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय और भारत सरकार की ओर से भी पुलिस के प्रयासों की सराहना हो रही है।

आगरा में घायल हुए स्विस कपल को यूपी पुलिस ने दिया नायाब तोहफा, मिला रिटर्न गिफ्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button