ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

कमल हासन की दमदार एक्टिंग दीवाने न सिर्फ दक्षिण भारत में हैं, बल्कि देश और विदेश के हर कोने में हैं। कमल हासन ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने तमिल और हिन्दी दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। वैसे इनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। इन्होंने दो शादी की और फिर ‌रिश्ता टूटते ही करीब 13 वर्ष तक लिव इन में  भी रहें, जो पिछले वर्ष ही टूटा।ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

अभिनेता कमल हासन का आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन्हें तमिल और हिन्दी दोनों फिल्म इंडस्ट्री में सम्मान मिला, लेकिन उनके अफेयर के चर्चे भी कम मशहूर नहीं हैं। कमल हासन सिर्फ आठ साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में आए। फिल्म थी 1960 में आई ‘कन्नम करालुम’।
 ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

कमल हासन 1978 में पहली बार लीड रोल में नजर आए। 70 के दशक में ही उन्होंने अभिनेत्री श्रीविद्या के साथ कई फिल्में की और दोनों के बीच प्यार पनप गया। दोनों की लव-लाइफ पर 2008 में फिल्म भी बनीं।
 ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले1978 में सिर्फ 24 साल की उम्र में कमल हासन ने डांसर वाणी गणपाथी से शादी कर ली।1988 में दोनों का तलाक हो गया।ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

वाणी गणपाथी से तलाक के बाद कमल हासन सारिका ठाकुर के साथ रहने लगे। 1986 में दोनों की बेटी श्रुति हासन का जन्म हुआ। जिसके बाद दोनों ने 1988 में शादी कर ली। 1991 में अक्षरा का जन्म हुआ। दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। रिश्ता के खत्म होने की वजह एक बार फिर कमल हासन ही बनें।
 ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

दरअसल कमल हासल का नाम उनसे 22 साल छोटी सिमरन बग्गा से जुड़ने लगा था, जिस वजह से 2004 में सारिका ठाकुर और कमल हासन में तलाक हो गया। इसके बाद कमल  2016 तक गौथामी के साथ लिव-इन में रहें। पिछले साल ही गौथामी ने अपने ब्लॉग पर इस रिश्ते को खत्म करने की घोषणा की थी। 
 ये एक्टर ने की दो शादी फिर तलाक, 13 साल में लिव इन में रहने के बाद भी आज हैं अकेले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button