दुल्हन ने पति को मारने का किया जबरदस्त प्लान, लेकिन उसके बाद जो हुआ सुन कर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

घर में नयी-नवेली दुल्हन आने पर घर-परिवार में रौनक छा जाती है. घर का माहौल खुशनुमा होता है. घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों का आना-जाना लगा रहता है. नयी दुल्हन के आने की ख़ुशी किसी त्योहार की तरह मनाई जाती है. लोग आते हैं और नव-जोड़े को बधाई देते हैं. यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहता है. कहा जाता है कि घर की बहू घर की लक्ष्मी होती है. उसके आने पर घर की शोभा बढ़ जाती है. लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि कोई दुल्हन अपनी शादी से इतनी नाराज हो सकती है  कि शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही वह अपने पति और ससुरालवालों को मार दे? जी हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है. ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ से आई है जहां एक दुल्हन अपनी शादी से इतनी नाराज़ थी कि उसने अपने पति और ससुरालवालों को मौत के घाट उतार दिया. क्या है पूरा मामला, आईये जानते हैं.

45 दिन पहले ही हुई थी शादी

दुल्हन ने पति को मारने का किया जबरदस्त प्लान, लेकिन उसके बाद जो हुआ सुन कर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

मुजफ्फरगढ़ के लशारीवाला इलाके में आसिया बीबी नाम की युवती की शादी सिर्फ 45 दिन पूर्व ही अमजद से हुई थी. वह इस शादी से खुश नहीं थी और न ही अपने पति से खुश थी. इन 45 दिनों में उसकी अपने पति और ससुराल वालों से अनेकों बार लड़ाई हुई. कई बार तो वह मायके भी चली गयी लेकिन मायके वाले ज़बरदस्ती उसे वापस ससुराल भेज देते थे.

ज़हरीले दूध से बनाई लस्सी

इस बात से नाराज़ होकर आसिया ने अपने पति को मारने की प्लानिंग की. उसने अपने पति के पीने वाले दूध में ज़हर मिला दिया. लेकिन दुर्भाग्य यह था कि उसी जहर मिले दूध को उसकी सास ने दही जमाने के लिए रख दिया. बाद में उसी ज़हरीले दूध से बनी लस्सी को पूरे परिवार ने पिया. नतीजा यह हुआ कि 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस अब विशेष टीम बनाकर जांच कर रही है. पुलिस ने आसिया और उसके साथियों पर आतंक निरोधी कानून लगाया है.

दोस्त और रिश्तेदारों पर शक

इस मामले में पुलिस आसिया बीबी के साथ ही उसके फ्रेंड शाहिद और रिलेटिव जरीना पर शक जता रही है. पुलिस ने बताया कि आसिया बीबी ने अपने पति अमजद को मारने की प्लानिंग की. उसने 26 अक्टूबर को दूध में जहर मिलाया और अमजद को पीने के लिए दिया. लेकिन उस दिन अमजद दूध न पीने की वजह से बच गया.

 
Back to top button