ये है बॉलीवुड का दूसरा अक्षय कुमार, हर फिल्म जाती है 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे स्टार्स हैं जो की साल में सिर्फ एक फिल्म करते हैं और वो हिट हो जाती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो साल एक फिल्म से जायदा किया करते हैं और उनकी सभी फिल्मे हिट जाती हैं । इनमे से स्टार हैं अक्षय कुमार जो की हर साल 2 या 3 फिल्मे किया करते हैं और उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई भी कर लेती हैं और | दूसरे एक्टर्स कुछ हैं जो की साल में सिर्फ एक ही फिल्म किया करते हैं ।लेकिन अब बॉलीवुड को अक्षय कुमार जैसा एक और सुपरस्टार मिल गया है जिसकी हर फिल्म 100 करोड़ के पार जाती है।ये है बॉलीवुड का दूसरा अक्षय कुमार, हर फिल्म जाती है 100 करोड़ के पार

 

जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन की जी की इस साल दो फिल्मे आयी और दोनों ही ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया | हाल ही में वरुण की आयी फिल्म “जुड़वाँ 2 ” बहुत हु अच्छा कलेक्शन किया और दर्शको इनकी इस फिल्म की काफी तारीफे भी की ।

ये भी पढ़ें: Photo: ‘टाइगर जिंदा है’ बंदूक से नहीं अंखियों से गोली चला रही हैं कैटरीना कैफ

अभी तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म

वरुण बॉलीवुड एक ऐसे कलकार हैं जिन्होंने अभी तक अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी हैं । 29 सितंबर वरुण की फिल्म ‘जुड़वा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी । इस फिल्म के डैरक्टर वरुण धवन के पापा डेविड धवन थे ।ये फिल्म सलमान खान की फिल्म “जुड़वाँ ” का सेकंड पार्ट था और इसमें बॉलीवुड की खूसबूरत हसीनाएं ‘तापसी पन्नू ‘ और जैकलीन फर्नांडिस’ भी थी | इनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 138 करोड़ की कमाई की थी और इसी के साथ ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्मो में भी गिनी गई हैं ।

ये भी पढ़ें: राजकोट में ये विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपने जन्मदिन को विराट कोहली बना सकते हैं यादगार

 

वैसे देखा जाये तो अक्षय कुमार के बाद इस साल वरुण धवन ही ऐसे एक्टर हैं जिनकी 2 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वाँ 2 दोनों ने ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब जिस तरह से वरुण एक साल में एक से ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में दे रहे है उस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि वरुण बॉलीवुड के दुसरे अक्षय कुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button