क्या करते हैं लड़के जब उन्हें रात में नहीं आती नींद, जानिए बेडरूम की सच्चाई

जब हमें रात में नींद नहि आती है तो हम कुछ न कुछ एक्टिविटी करने लग जाते है. लेकिन इसके बावजूद भी जब हमें नींद नहि आती है तो हम परेशान हो जाते है. अधिकतर लडको को रात में देर तक जगना अच्छा लगता है.
सबसे बड़ी समस्या
अब तो ऐसा लगता है जेसे देर से सोना लडको की आदत बन गई है. हलाकि सभी लडको की आदत एक जेसी नहि होती है. कुछ लोगों को चाह कर भी रात में नींद नहीं आती, आज के यंग जेनरेशन की यह सबसे बड़ी समस्या बन भी गई है.
यंग जेनरेशन
इस तरह कि परेशानी से जूझते हुए हम कॉलेज जाने वाले और ऑफिस जाने वाले लोगों में अधिक देखते है.यंग जेनरेशन में यह बात बहुत कॉमन सी हो गई है.
आखो से कोसो दूर नींद
हालाकि बहुत से व्यक्ति सोने का बहुत प्रयास करते है लेकिन नींद उनकी आखो से कोसो दूर होती है. कई व्यक्ति सोचते है कि मेहनत करने से नींद अच्छी आती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह देर रत तक जागते रहते है .
करते है कई जतन
रात में नींद न आने के चक्कर लड़के रात में हेड मसाज लेते हैं ताकि नींद अच्छी आये. कभी वह रात में नहाकर सोते हैं लेकिन नींद आती ही नहि है.
दोस्तों को परेशान करना
कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो कुछ भी कर ले पर उन्हें रात में नींद आसानी से आती ही नहीं है. जब लडको को नींद नहि अति है तो वह अपने दोस्तों को परेशांन करने लग जाते है.
लडको की दास्ता
आज हम आपको जो वीडियो दिखने वाले है वह ऐसे लड़के की कहानी है जो रात भर सोने की कोशिश में लगा रहता है.हलाकि उसे नींद नहि आती है.