तो इन लड़कों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं लड़कियां

नई दिल्ली: देखा जा रहा है कि तनाव के चलते आजकल युवाओं के बाल तेजी से झड़ रहे हैं और गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. गंजेपन को अच्छा नहीं माना जाता. इससे बचने के लिए युवा आकर्षक बने रहने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराने से भी गुरेज नहीं रखते, लेकिन ऐसे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एक रिसर्च में खुलासा किया गया है कि गंजे लड़कों को लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं. पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि लड़कियां गंजे लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं.

ऐसे में यदि आप हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद अपने हेयर स्टाइल से लड़कियों को इंप्रेस करने की सोच रहे हैं तो आपका यह प्रयास व्यर्थ जाएगा. मतलब यह कि अगर आपके बाल झड़ जाए तो अब आपको मन में हीनता पालने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आपके गंजे लुक पर ही लड़कियां मर मिटेंगी.

ये भी पढ़ें: Photo: ‘फिरंगी’ ने फिर बदला अपने रंग, हीरोइनों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे कपिल शर्मा

क्या कहती है रिपोर्ट ? 

शोध की रिपोर्ट के मुताबिक हल्के या घने बालों वाले लोगों की तुलना में गंजे लोग ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तित्व के माने जाते हैं. यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने करीब 552 युवकों व युवतियों से पुरुषों को लेकर लिखित और मौखिक जानकारी इकट्ठा की. ऐसे पुरुष जिनके बाल शेव थे या वो प्राकृतिक रूप से गंजे थे उन्हें अधिक मस्क्यूलिन माना गया.

होते हैं ज्यादा मैच्योर 

हालांकि, इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि गंजे व्यक्तियों की उम्र बालों वाले पुरुषों के मुकाबले करीब दो-तीन साल अधिक नजर आती है. जिनके सिर पर बाल हैं वो गंजे पुरुषों की तुलना में ज्यादा जवान, अट्रैक्टिव और सक्सेसफुल लगते हैं. लेकिन ईमानदारी, समझदारी और मैच्योरिटी की बात की जाए तो इस मामले में गंजे पुरुष काफी आगे हैं.

लाखों खर्च की जरूरत नहीं

रिसर्चर्स की मानें तो ये रिपोर्ट उन पुरुषों के लिए एक अच्छी खबर है जो गंजेपन की ओर बढ़ रहे हैं या गंजे हो चुके हैं. ऐसे में बाल उगाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने की जगह आप कॉन्फिडेंट होकर घूमें, क्योंकि लड़कियों को गंजे लेकिन आत्मविश्वास से भरे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं.

ये भी पढ़ें: Love Story: 10-20 नहीं बल्कि उम्र में 52 साल बड़े सिंगर को डेट कर रही हैं ये खुबसूरत फिल्म प्रोड्यूसर…

खास बातें

* 50 की उम्र क बाद सामान्यत: 50 फीसदी पुरुषों के बाल झड़ने लगते हैं.
* 50 प्रतिशत बाल गिर जाते हैं शुरुआत में थायरॉइड असंतुलन और आयरन की कमी से.
* 100 बालों का गिरना सामान्य बात है स्कैल्प से प्रतिदिन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button