‘ढिंचैक पूजा को Bigg Boss के घर में हो गया है Love…?’ यहाँ जानिए सच

नई दिल्‍ली: ‘बिग बॉस 11’ के घर में सोमवार का दिन नोमिनेशन का होता है और हर कोई चुपचार या ईशारों में नोमिनेशन की प्‍लानिंग करने की कोशिश करता है. लेकिन सोमवार को बिग बॉस के घर में नोमिनेशन से भी ज्‍यादा दिलचस्‍प कुछ हुआ तो वह था अपने यूट्यूब गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा का प्‍यार का इजहार. जी हां अभी तक घर में अर्शी और आकाश को छोड़ लगभग सभी घरवालों से बेहद एटिट्यूड में रह रही ढिंचैक पूजा का दिल घर में किसी के लिए धड़कने लगा है और यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद पूजा ने घरवालों को बतायी है.

यह भी पढ़ें:Love Story: 10-20 नहीं बल्कि उम्र में 52 साल बड़े सिंगर को डेट कर रही हैं ये खुबसूरत फिल्म प्रोड्यूसर…

दरअसल सोमवार के एपिसोड के आखिर में रात में अर्शी और आकाश से बात करते हुए पूजा ने खुलासा किया कि उन्‍हें लव से प्‍यार हो गया है. पूजा से यह बात सुनते हुए आकाश ने घर में इसका हल्‍ला मचा दिया और प्रियांक और बिनाफ्शा को भी यह बताया कि पूजा को घर के सदस्‍य लव पसंद आने लगे हैं. घर में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री लेकर पहुंची ढिंचैक पूजा अपने आने के बाद से ही अपने अजीब रवैये के चलते घरवालों के बीच चर्चा का विषय हैं. यानी अब घर में बंदगी और पुनीश के प्‍यार के अलावा हो सकता है ढिंचैक पूजा भी प्‍यार की पींगे बढ़ाती दिखें.

यह भी पढ़ें: अब भारत में लॉन्च हुआ Nokia 2, मिल रहे हैं 4100 MAH के ये फिचर्स

इसके अलावा सोमवार के एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस ने 2-2 लोगों को एक साथ कनफेशन रूम में बुला कर नोमिनेशन की प्रक्रिया की. उम्‍मीद थी कि इस प्रक्रिया में घरवालों के बीच जमकर बहस होगी और हर कोई अपनेआप को बचाने की कोशिश करेगा लेकिन घर में इसके उलट ही हुआ. कनफेशन रूम में पहुंचे ज्‍यादातर जोड़ों ने खुद ही अपने आप को नोमिनेट कर लिया. जहां आकाश के लिए शिल्‍पा शिंदे ने खुद को नोमिनेट कर दिया तो वहीं विकास और सपना साथ पहुंचे और सपना ने साफ किया कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि वह घर से बाहर नहीं होगी और उन्‍होंने खुद को नोमिनेट कर दिया.

यह भी पढ़ें: Photo: ‘फिरंगी’ ने फिर बदला अपने रंग, हीरोइनों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे कपिल शर्मा

घर में प्रियांक ने फिर से कुछ ऐसा किया कि बिग बॉस को उन्‍हें डांट लगानी पड़ी. दरअसल प्रियांक ने फिर से विकास से जुड़े एक मुद्दे को उछालने की कोशिश की. इसके अलावा बिग बॉस के मना करने के बाद भी प्रियांक ने कैमरों के सामने हितेन को वोट करने की अपील कर दी. इससे नाराज बिग बॉस ने खुद प्रियांक को नोमिनेट कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button