सरकारी विभागों में जॉब के अच्छे मौके

झारखंड के जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) डिस्ट्रिक्ट में महात्मा गांधी नैशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गासरकारी विभागों में जॉब के अच्छे मौकेरंटी ऐक्ट (एमएनआरईजीए) योजना के तहत ग्राम रोजगार सेवक, अकाउंट असिस्टेंट व कंप्यूटर असिस्टेंट के 80 पदों पर वेकंसी निकली हैं। इन पर रिक्रूटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट रूरल डिवेलपमेंट एजेंसी (डीआरडीए) ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑफलाइन ऐप्लिकेशन मंगाए हैं।

साउदर्न रेलवे में 862 पदों पर मौके

 

साउदर्न रेलवे ने 862 पदों पर वेकंसी जारी की है। इसमें कैरिज ऐंड वैगन, इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इंजिनियरिंग वर्कशॉप जैसी कई कैटिगरी हैं।

ऐप्लिकेशन पहुंचाने की लास्ट डेट: 20 जून

JIPMER, पुडुचेरी में 112 पोस्ट

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (जिपमर), पुडुचेरी में फैकल्टी, रेजिडेंट और नॉन-फैकल्टी पोस्ट की 112 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पर रिक्रूटमेंट के लिए ऑफलाइन ऐप्लिकेशन मंगाए गए हैं।

ऐप्लिकेशन पहुंचने की लास्ट डेट : 21 जून

ऐप्लिकेशन पहुंचने की लास्ट डेट : 4 जून को 5 PM तक

5 Comments

  1. Very good post, keep sending us such informative articles I visit your website on a regular basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button