OMG…इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS

दुनियाभर में स्विट्जरलैंड की पहचान एक अमीर देश की है। आमतौर पर टूरिस्ट्स स्विट्जरलैंड को बेहतरीन नेचुरल साइट्स के लिए याद रखते हैं। यहां का सेंट मॉरिट्स स्की रिजॉर्ट पिछले करीब 150 सालों से ट्रैवलर्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां मौजूद एक मेंशन हाल ही में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मेंशन की खास बात ये है कि इसकी दीवारे 24 कैरेट सोने से जड़ी हैं। हालांकि, 1200 करोड़ की कीमत वाली इस हवेली के मालिक का नाम अब तक दुनिया के सामने नहीं आ पाया है। 
OMG...इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS

ये हैं मेंशन की खासियतें…

– इस 7 मंजिला मेंशन में मास्टर सुइट फ्लोर के नीचे करीब 1.3 मिलियन डॉलर्स (8 करोड़ रूपए) का एक होम थिएटर सिस्टम इंस्टाल किया गया है।

– इसके अलावा बंगले में एक अंडरग्राउंड स्की लिफ्ट और वाइन सेलर (शराब रखने का गोदाम) भी मौजूद है।
– मेंशन में होम स्पा की सुविधा भी है। इस स्पा में स्टीम रूम से लेकर सॉल्ट चेंबर तक की व्यवस्था है। स्पा के नीचे फ्लोर पर एक अंडरग्राउंड लेक (झील) भी है जो हर वक्त क्रिस्टल लाइट्स से रोशन रहती है।OMG...इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS
– बंगले में मौजूद मास्टर सुइट की जमीन को स्कैंडिवियन फॉक्स (लोमड़ी) के फर से ढका गया है। इसके अलावा सुइट में 360 डिग्री तक घूमने वाला मास्टर शावर भी मौजूद है।
– मास्टर सुइट के साथ-साथ ब्रेकफास्ट रूम में भी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड दीवारें मौजूद हैं। बंगले में चढ़ने-उतरने के लिए सभी फ्लोर्स के अलग-अलग साइड पर सीढ़ियां बनाई गई हैं।OMG...इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS

इसे भी देखें:- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला की ये PICS INSTA में हो रही है वायरल, देखें PHOTOS

– इसके अलावा बंगले में एक बेहतरीन लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसके किनारे पर सीक्रेट रूम का इंतजाम किया गया है। हालांकि, इस सीक्रेट रूम तक पहुंचने के लिए एक स्विच है जिसकी जानकारी सिर्फ मेंशन के मालिक को ही है।

– स्विट्जरलैंड की खूबसूरती दिखाने के लिए बंगले में करीब 35 फुट लंबी खिड़कियां लगाई गई हैं। इन ग्लास विंडोज से स्विस एल्प्स की बर्फीली पहाड़ियों के बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं।
 OMG...इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button