चेन स्नैचिंग में SI का बेटा समेत 7 अरेस्ट, स्पोर्ट्स बाइक पर बैठ करते थे ऐसा
पटना.राजधानी के आधा दर्जन थाना इलाकों में स्पोर्ट्स बाइक से घूम कर चेन और मोबाइल झपटने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने सरगना प्रेम पांडेय के अलावा अभिमन्यु कुमार, आकाशदीप, छोटू कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार व मो. ऐनुल को गिरफ्तार कर लिया। इन स्नेचरों के पास से चार कीमती मोबाइल व स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई है। अभिमन्यु अग्निशमन विभाग के एसआई का बेटा है।

एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर विधि-व्यवस्था डीएसपी शिबली नोमानी और कोतवाली थानेदार प्रेमशंकर धनतेरस को लेकर सोमवार को कोतवाली थाना इलाके में वाहन चेंकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल लोडिंग में सरगना कन्हैया, आकाशदीप व छोटू को पकड़ा। थाने में लाकर तीनों से पूछताछ की जाने लगी।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो उसमें कन्हैया और आकाशदीप की शक्ल मिल रही थी। पुलिस को यकीन हो गया। उसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी में छापेमारी की अन्य चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल और बदमाशों का पुलिस को सुराग लगा है। गिरफ्तार स्नेचरों ने इन पांच-छह थानों में तीन दर्जन वारदातों को अंजाम दिया था।





