वाणी कपूर के इस हॉट डांस के सामने कटरीना कैफ हो जाएंगी फेल, देखे विडियो…

बैक टू बैक यशराज की फिल्में लपक रहीं वाणी कपूर का एक डांस वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है। जिस तरह उन्होंने सुपरहिट गाने ‘मैं यार मनाना नी…’ के नए वर्जन पर ठुमके लगाए हैं, उससे देखने के बाद उनकी तुलना कटरीना कैफ के ‘कमली’ डांस से की जा रही है।

अपने इस एक्सपीरियेंस के बारे में बोलते हुए वाणी कपूर ने कहा, ‘यह एक क्लासिक गाना है और मेरे फेवरेट गानों में से एक है। ये मेरे लिए स्पेशल है और मुझे उम्मीद है कि गाने के ओरिजनल वर्जन को दिया गया मेरा ये ट्रिब्यूट लोगों को पसंद आएगा।’

वाणी कपूर के सिज़लिंग मूव्ज और उनके एक्सप्रेशंस सबूत हैं कि क्यों यशराज वाले इस बाला पर मेहरबान हैं। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ के बाद वाणी कपूर जल्द यशराज की एक और फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी होंगे।

‘मैं यार मनाना नी…’ 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ का गाना है। साहिर लुधियानवी के लिखे इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया। रीक्रियेटेड वर्जन को याशिता शर्मा ने आवाज दी है। 

देखें वाणी कपूर ने कैसे इस गाने पर खूबसूरती से परफॉर्म किया-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button