सपना चौधरी ने अर्शी पर बोला जानलेवा हमला, मुंह पर छिकड़ दिया HIT

बिग बॉस के घर में फ्राइडे का फैसला में हिना खान, अर्शी और सपना चौधरी को काल कोठरी में रहने की सजा मिली। घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी तीनों को काल कोठरी में देखने का मजा लेना था लेकिन ये मजा अर्शी पर भारी पड़ गया। 

आपको बता दें कि सजा सुनाने से पहले ही घर में सपना और अर्शी के बीच एक घमासान लड़ाई भी हुई। इस लड़ाई में सपना चौधरी ने अर्शी के मुंह पर चप्पल मारने तक की बात कह डाली। पिछले कुछ दिनों से सपना और अर्शी के बीच मारने-मरने की लड़ाई चल रही है और अब ऐसे में दोनों को एकसाथ काल कोठरी में रखने की सजा सुनाई गई। 
एक तरफ जहां अर्शी अपनी नौटंकियो से बाज नहीं आती तो वहीं सपना का गुस्सा कंट्रोल में नहीं रहता और वो जान से मारने तक की धमकी दे डालती हैं। अब तो सपना ने हद ही कर दी। उसने काल कोठरी के अंदर मच्छर भगाने का नाटक कर अर्शी के मुंह पर HIT स्प्रे कर दिया। 
 
सपना ने जानबूझ कर अर्शी के चेहरे पर कई बार HIT स्प्रे किया। इसके बाद अर्शी जोर-जोर से चिल्लाने लगी और सपना को भलाबुरा कहने लगी। अर्शी काफी खांस रही थी। उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। 
अर्शी ने काल कोठरी में रखी चेयर को भी जमीन पर कई बार पटक कर मारा। इसके बाद हिना के समझाने के बाद दोनों थोड़े चुप हुए। अब देखना ये है कि सपना के इस कारनामे की सलमान क्या सजा देते हैं।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button